विपक्ष के टारगेट पर ईवीएम... इंडिया ब्लॉक के नेता बोले, सत्ता में आए तो वोटिंग प्रक्रिया से हटा देंगे ईवीएम
AajTak
मुंबई में रविवार को सजे विपक्ष की मंच की खासियत यह रही कि जितने भी नेताओं ने रैली को संबोधन किया, सभी ने ईवीएम का मुद्दा उठाया और सबने अपने भाषण में ये जरूर कहा कि अगर उनकी सरकार आएगी तो वे ईवीएम को हटा देंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एमके स्टालिन, फारूक अब्दुल्ला समेत अन्य दिग्गजों ने इस पर बात की.
महाराष्ट्र के मुंबई में कांग्रेस की मेगा रैली में रविवार को इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला और लोकसभा चुनाव के लिए अपने इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत भी कर दी है. सभी नेताओं के टारगेट पर ईवीएम रही. रैली से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि आने वाले दिनों में विपक्ष के चुनाव प्रचार में ईवीएम ही टारगेट पर रहेगी. अलायंस में शामिल पार्टियों के नेताओं ने ईवीएम से वोटिंग प्रक्रिया का विरोध किया और ऐलान किया है कि अगर हम सत्ता में आए तो ईवीएम से वोटिंग कभी नहीं होने देंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रविवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान में इंडिया ब्लॉक के दिग्गज नेताओं को जमावड़ा लगा. यहां नेताओं ने वोटिंग के लिए ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ आवाज उठाई. सभी नेताओं ने ईवीएम वोटिंग के खिलाफ बात की और कहा, जब इंडिया ब्लॉक सत्ता में आएगा तो ईवीएम को वोटिंग प्रक्रिया से हटा देंगे और ECI को स्वतंत्रता देंगे.
'ईवीएम में राजा की आत्मा'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, बिना ईवीएम के नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते हैं. हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि हमें ईवीएम दिखाएं और हमारे विशेषज्ञों को मशीन दिखाएं. उन्होंने हमें दिखाने से इनकार कर दिया. हमने मशीन और उससे निकलने वाले कागज के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने उन कागजों को गिनने से इनकार कर दिया. राजा की आत्मा ईवीएम में है. नरेंद्र मोदी का काम है- आपका ध्यान हटाओ. पिछले 40 वर्षों की तुलना में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. पूरी व्यवस्था नियंत्रण में है. जब पहली बार उनकी सरकार सत्ता में आई तो अरुण जेटली आए मुझसे कहा, भूमि अधिग्रहण के बारे में मत बोलो. मैंने पूछा कि मैं इसके बारे में क्यों नहीं बोलूंगा? उन्होंने कहा कि अगर मैं बोलूंगा तो हम आप पर केस डाल देंगे. ईडी मेरे पास आई और उन्होंने मुझसे 50 घंटे तक पूछताछ की. ईडी अधिकारी ने मुझसे कहा कि आप किसी से नहीं डरते हैं, आप नरेंद्र मोदी को हरा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'राजा की आत्मा EVM और ED में, मोदी सिर्फ मुखौटा...', राहुल गांधी का तीखा हमला
'इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा तो मशीन चली जाएगी'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.