![विक्रम मिस्री की यात्रा का चीन ने किया स्वागत, दो दिवसीय दौरे पर बीजिंग जाएंगे विदेश सचिव](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67942a196f75a-vikram-misri-250227663-16x9.jpg)
विक्रम मिस्री की यात्रा का चीन ने किया स्वागत, दो दिवसीय दौरे पर बीजिंग जाएंगे विदेश सचिव
AajTak
चीन ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री की यात्रा का स्वागत किया और इसे भारत-चीन संबंधों में नए सिरे से सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब लद्दाख क्षेत्र में सैन्य टकराव के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने के कोशिशें जारी हैं.
चीन ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री की यात्रा का स्वागत किया और इसके बारे में पॉजिटिव बातें कही. चीन ने कहा कि यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब लद्दाख में सैन्य टकराव को लेकर चार साल से खराब संबंधों के बाद दोनों देशों के टॉप नेताओं और अधिकारियों की मुलाकात-बात हुई है. पिछले अक्टूबर में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी ने कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने और बढ़ाने पर अहम आम सहमति बनाई थी.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हम चीन और भारत के बीच विदेश सचिव-उप मंत्री की बैठक के लिए विदेश सचिव विक्रम मिस्री की चीन यात्रा का स्वागत करते हैं." उन्होंने पीएम मोदी और शी जिनपिंग की कजान में हुई मुलाकात के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि हाल ही में दोनों पक्षों ने इन आम समझ को गंभीरता से लागू करने के लिए काम किया है. चीनी और भारतीय विदेश और रक्षा मंत्रियों ने कई दौर में एक-दूसरे से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें: चीन को भारत की दो टूक, कहा- लद्दाख क्षेत्र में काउंटी और ब्रह्मपुत्र नदी पर डैम मंजूर नहीं
समझौते को ग्राउंड पर लागू करने की कोशिशें
हाल के दिनों में देखा गया है कि भारत और चीन दोनों ही देश सीमा पर शांति को लेकर हुए समझौते को ग्राउंड पर लागू करने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं. चीनी और भारतीय विदेश मंत्रियों ने भी कई स्तर की बातचीत की.
दोनों देशों के बीच विशेष प्रतिनिधि लेवल की भी बातचीत की हुई, जिसमें चीनी विदेश मंत्री वांग यी से एनएसए अजीत डोभाल ने मुलाकात की थी. पांच साल के अंतराल पर हुई इस मीटिंग का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखा गया.
![](/newspic/picid-1269750-20250213043901.jpg)
अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के मौके पर भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाकर अपना प्यार जताया है. उन्होंने कहा कि वे अगस्त में भारत आने की उम्मीद कर रही हैं. मिलबेन ने भारतीय राष्ट्रगान को बेहद खूबसूरती से गाया और कहा कि पीएम मोदी के अमेरिका आने पर वे बहुत खुश हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250213014242.jpg)
कैरोलिन लेविट ने कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील पर वास्तविक 25 प्रतिशत टैरिफ बहाल करने और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए वर्तमान की कमियों को दूर करने के लिए घोषणापत्र पर साइन कर दिए हैं. प्रशासन का मानना है कि ये टैरिफ हमारे देश सुरक्षा की रक्षा करेंगे और अमेरिकी कर्मचारियों को प्राथमिकता पर रखेंगे.'
![](/newspic/picid-1269750-20250212190606.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की है. इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्थक बातचीत की. हमने शांति प्राप्त करने के अवसरों के बारे में लंबे समय तक बात की. हम अमेरिका के साथ मिलकर, रूसी आक्रामकता को रोकने और एक स्थायी, विश्वसनीय शांति सुनिश्चित करने के लिए अपने अगले कदमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.'