वाह! 2000 से कम में लॉन्च हुए Realme के ये फोन, जानें फीचर और भी बहुत कुछ
Zee News
Dizo Star 300 और Dizo Star 500 फीचर फोन लॉन्च हो गए हैं. जिनका बजट कम है वो यूजर्स इस फोन का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे. यह Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
नई दिल्ली: Realme के नए सब-ब्रैंड Dizo ने दो नए फीचर फोन्स लॉन्च कर दिए हैं. Dizo Star 300 और Dizo Star 500 दो नए फीचर फोन हैं. आपको बता दें, इन दोनों की कीमत 2000 रुपये से कम है. कुछ दिन पहले ही Dizo के तहत दो नए प्रोडक्ट Dizo GoPods D और Dizo Wireless लॉन्च किया था. आइये जानते हैं इन दोनों फीचर फोन की कुछ खास बातें. Dizo Star 300 और Star 500 कीमत व उपलब्धता Realme Dizo Star 300 की कीमत भारत में 1,299 रुपये है जबकि Dizo Star 500 को 1,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. दोनों फोन्स को जल्द Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा. इन दोनों फीचर फोन्स को जल्द ऑफलाइन मार्केट में भी रिटेल बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.