
वाह, क्या बिजनेस है! 45 हजार लेकर शादी तुड़वाता है ये शख्स, ब्रेकअप में भी है एक्सपर्ट
AajTak
हाल ही में रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आई थी 'तू झूठी मैं मक्कार'. इस फिल्म में रणवीर कपूर ब्रेकअप सर्विस चलाते हैं. फिल्म की कहानी के मुताबिक, वे ऐसे लोगों को पैकेज देते हैं जिन्हें रिश्तों को खत्म करने में मदद की जरूरत होती है. इस साइड बिजनेस से वे अच्छा खासा पैसा भी कमा लेते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा क्या ऐसा करना किसी का प्रोफेशन भी हो सकता है.
हाल ही में रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आई थी 'तू झूठी मैं मक्कार'. इस फिल्म में रणवीर कपूर ब्रेकअप सर्विस चलाते हैं. फिल्म की कहानी के मुताबिक, वे ऐसे लोगों को पैकेज देते हैं जिन्हें रिश्तों को खत्म करने में मदद की जरूरत होती है. इस साइड बिजनेस से वे अच्छा खासा पैसा भी कमा लेते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा क्या ऐसा करना किसी का प्रोफेशन भी हो सकता है.
फिल्म के किरदार के इतर, हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जो सच में ब्रेकअप सर्विस चलाता है. इससे अच्छा खासा पैसा भी कमाता है.
ऐसे करता है शादियां बर्बाद
ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट के मुताबिक, स्पेन के रहने वाले शख्स का नाम अर्नेस्टो है. जिस किसी को भी अपनी शादी तुड़वानी होती या ब्रेकअप करवाना होता है, तो उसकी कंपनी से संपर्क करता है. एक प्रोफेशनल की तरह वह उनकी शादी तुड़वा देता है या ब्रेकअप करवा देता है.
एर्नेस्टो एक बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से रिश्ते तोड़ने का काम करता है. वह क्लाइंट के एक्स से मिलकर दावा करता है कि वही क्लाइंट का सच्चा प्यार है, या फिर ऐन मौके पर शादी के मंडप में पहुंचकर यह कहता है कि उसका और क्लाइंट का रिश्ता पहले से है. यह सारा काम इतनी माहिर तरीके से किया जाता है कि किसी को भी शक नहीं होता कि यह सब पहले से प्लान किया गया है, जिससे रिश्ता बिना किसी विवाद के आसानी से खत्म हो जाता है.
कितनी लेता है फीस

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!