वाह अब TV रिमोट से मिलगा छुटकारा! Google का ये App है कमाल का
Zee News
Google Android टीवी रिमोट ऑप्शन 4.27 वर्जन के साथ ला सकता है. जानते हैं ऐसा क्या खास होगा इस नए ऐप में और कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल.
नई दिल्ली: TV को कंट्रोल करने के लिए रिमोट सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. लेकिन आने वाले समय में आप App के माध्यम से ही अपने टीवी के सारे फंक्शन कंट्रोल कर पाएंगे. Google एक ऐप Google TV पर काम कर रहा है जिसकी मदद से आप Android टीवी पर नियंत्रण कर पाएंगे. गूगल जल्द ही इस ऐप को लॉन्च करेगा जिससे आपको रिमोट से छुटकारा मिल जाएगा. चालू है टेस्टिंग Google Android टीवी रिमोट ऑप्शन 4.27 वर्जन के साथ ला सकता है. गूगल ने हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इसलिए माना जा रहा है कि अभी यह टेस्टिंग मॉड में है. रिमोट फीचर अभी पूर्ण तौर पर डेवलप नहीं हुआ है पर कहा जा रहा है कि गूगल इस पर बहुत तेजी से काम कर रहा है. अपडेशन का अनुमान माना जा रहा है कि गूगल अपने Android TV Remote control App में ही अपडेट करेगा. यह ऐप Play Store पर मौजूद है जिसमें बीते साल से कोई अपडेट नहीं किया है. वहीं कई टिप्स्टर का यह भी कहना है कि गूगल बिलकुल नया टीवी ऐप भी लॉन्च कर सकता है. ये भी पढ़ें,Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.