![वाइजैग में ग्रीन हाइड्रोजन हब समेत 65 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स आज लॉन्च करेंगे PM मोदी, रोड शो भी करेंगे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677df674cd194-prime-minister-narendra-modi-monday-085215656-16x9.png)
वाइजैग में ग्रीन हाइड्रोजन हब समेत 65 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स आज लॉन्च करेंगे PM मोदी, रोड शो भी करेंगे
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज आंध्र प्रदेश में 65 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. इनमें NTPC का ग्रीन हाइड्रोजन हब और बल्क ड्रग पार्क शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार यानी आज आंध्र प्रदेश के विशाखपट्टनम जाएंगे. इस दौरान, पीएम मोदी कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. आंध्र प्रदेश का यह दौरा पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला सफर होगा. सूबे की पार्टी टीडीपी, बीजेपी और जनसेना वाले एनडीए गठबंधन ने केंद्र सरकार बनाने में अहम रोल अदा किया है.
मंगलवार को एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में मुख्य सचिव के विजयानंद ने कहा, "PM नरेंद्र मोदी बुधवार को शाम 4:15 बजे एक स्पेशल एयरक्राफ्ट से विशाखापट्टनम पहुंचेंगे और शाम 4:45 से 5:30 बजे तक रोड शो में शामिल होंगे." रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी होंगे.
इसके बाद, नरेंद्र मोदी वर्चुअल मोड के जरिए शिलान्यास समारोह और उद्घाटन में शामिल होंगे. वे विशाखापट्टनम में रेलवे जोन और अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली मंडल के पुदीमदका में एनटीपीसी के इंटीग्रेटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब की नींव रखेंगे.
'पैदा होंगे रोजगार के हजारों मौके...'
ग्रीन हाइड्रोजन हब एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और न्यू एंड रीन्यूएबल एनर्जी डेवलप्मेंट कॉर्पोरेशन ऑफ आंध्र प्रदेश (NREDCAP) के बीच एक ज्वाइंट ग्रीन एनर्जी ईकोसिस्टम इनिशिएटिव है. यह भारत के ग्रीन एनर्जी लैंडस्केप में एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है.
करीब 1200 एकड़ जमीन को कवर करने वाला और गंगावरम बंदरगाह के पास स्थित यह हब ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल और यूरिया सहित हरित रसायनों के उत्पादन पर केंद्रित होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250213115022.jpg)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने संगम में स्नान किया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की. भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं उनसे उम्मीद नहीं.
![](/newspic/picid-1269750-20250213113415.jpg)
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बोर्ड वाली जेपीसी रिपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ. दोनों जगह विपक्षी सांसदों ने खूब हंगामा किया. इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने न्यू इनकम टैक्स बिल पेश किया और स्पीकर ओम बिरला से इसे सदन की प्रवर समिति को भेजने का आग्रह किया. विपक्षी सदस्यों ने विधेयक को पेश किए जाने के चरण में विरोध किया, लेकिन सदन ने इसे पेश करने के लिए ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250213093701.jpg)
अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार बेहद सख्त रुख अपना रही है. हाल में भारत समेत कई देशों के घुसपैठियों को उसने बाहर का रास्ता दिखाया. ब्रिटेन भी इसी राह पर है. इस बीच हमारे यहां भी इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल आ सकता है. इसमें अवैध रूप से सीमा पार करने वालों के लिए ज्यादा कड़ी सजाएं होंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250213091930.jpg)
दशकों की गुलामी से आजाद हुआ भारत अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा था. ऐसी स्थिति में भारत की उम्मीद भरी नजरें अमेरिका की तरफ थी. 1949 में प्रधानमंत्री नेहरू पहली बार अमेरिका के दौरे पर गए. भारत को आस थी कि दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क उनकी मदद करेगा लेकिन अमेरिका की ट्रूमैन सरकार को इसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं थी.