वसूली केस: फडणवीस ने गृह सचिव को सौंपे सबूत, संजय राउत बोले-घूमते रहिए, बाल भी बांका नहीं होगा
AajTak
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज दिल्ली में होम सेक्रेटरी अजय भल्ला से मुलाकात की. इसके बाद संजय राउत ने कहा कि जब तक हमारे पास बहुमत है, हमारी सरकार नहीं गिरा सकते.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को दिल्ली में होम सेक्रेटरी अजय भल्ला से मुलाकात की. उन्होंने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की तरफ से महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए 'वसूली रैकेट' के आरोपों की CBI जांच की मांग की. फडणवीस की इस मुलाकात के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान भी आया है. राउत ने इस मुलाकात पर कहा है कि "आप कागज लेकर घूमते रहिए. लेकिन जब तक हमारे पास बहुमत है, आप हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकते." हमने सारे सबूत गृह सचिव को सौंप दिए हैं: @Dev_Fadnavis | #Maharashtra | #Mumbai pic.twitter.com/VtGAAQRGX4 'ये सब करने से सरकार नहीं गिरेगी' शिवसेना सांसद संजय राउत से जब दिल्ली में फडणवीस और होम सेक्रेटरी के बीच हुई मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अगर उनको यहां आकर आनंद मिलता है तो उनको आनंद लेने दो. कुछ कागज लेकर आते हैं. कुछ फाइल लेकर आते हैं. महाराष्ट्र की सरकार को काम करने दीजिए. ये सब करने से सरकार नहीं गिरेगी."मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.