वर्ल्ड फेमस मोनालिसा की पेटिंग पर फेंका गया सूप, किसान आंदोलन के बीच फ्रांस में हंगामा
AajTak
मोना लिसा की पेंटिंग पर क्लाइमेट एक्टिविस्ट ने सूप फेंक दिया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने हाथ में ग्लास लिया हुआ और पूरी ग्लास वह मोना लिसा की पेंटिंग पर फेंक देती हैं. साथ ही वे नारेबाजी भी कर रही हैं. फ्रांस में किसान आंदोलन चल रहा है और इस बीच क्लाइमेट एक्टिविस्ट लौवरे म्यूजियम में थीं, जहां उन्होंने ग्लास से सुरक्षित पेंटिंग पर सूप फेंक दिया.
फ्रांस में किसानों के विरोध-प्रदर्शन के बीच लौवर म्यूजियम में एक अजीबोगरीब घटना हुई है. यहां पर्यावरण के लिए काम करने वाली दो कार्यकर्ताओं ने वर्ल्ड फेमस मोनालिसा की पेंटिंग पर सूप फेंक दिया. पेंटिंग बुलेटप्रूफ शीशे में सुरक्षित रूप से संरक्षित किया गया है, जिसपर सूप फेंका गया. इससे पेंटिंग को सीधे तौर पर कोई नुकसान नहीं हुआ.
प्रदर्शनकारियों ने साथ ही कृषि प्रणाली में बदलाव की जरूरतों और स्वस्थ, टिकाऊ भोजन के महत्व पर जोर दिया, घटना के बाद, म्यूजियम में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पेंटिंग के सामने काला पर्दा लगाकर ढांकते हुए तुरंत कार्रवाई की. यह घटना पेरिस में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच हुई, जहां ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों और नियमों को सरल बनाने की मांग की जा रही है.
BREAKING: Morons throw soup over the Mona Lisa. pic.twitter.com/JrgLj6zc4T
मोनालिसा की पेंटिंग को 1950 के दशक की शुरुआत से सुरक्षा ग्लास के घेरे में रखा गया है. एक बार एक शख्स ने पेंटिंग पर एसिड फेंक दी थी, जिससे पेंटिंग को नुकसान भी हुआ था. इसके बाद पेंटिंग को और संरक्षित करने के लिहाज से बुलेटप्रूफ ग्लास में स्थापित किया गया था.
यूक्रेन युद्ध को 1000 दिन हो चुके हैं और इस दौरान वहां से लाखों लोग विस्थापित होकर देश छोड़ चुके है. ये लोग यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों में पलायन कर गए हैं जिसमें मोल्दोवा, स्लोवाकिया, इटली, पोलैंड, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल हैं. इस तरह पिछले ढाई सालों में यूक्रेन के लोग पूरे यूरोप में विस्थापित हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.