वरुण धवन ने मार्वल एक्टर क्रिस प्रैट की फिल्म के ट्रेलर पर दिया रिएक्शन, मिला ये जवाब
AajTak
खबरों के मुताबिक, क्रिस प्रैट के ट्रेलर पोस्ट पर कमेंट करते हुए वरुण धवन ने लिखा था - वो एलियन बेहद डरावने लग रहे हैं लेकिन मुझे यकीन है कि क्रिस प्रैट इनमें से एक को तो जरूर धोबी पछाड़ मारेंगे. बढ़िया लग रहा है.' वरुण की तारीफ के बाद क्रिस प्रैट ने ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया कहा है.
वरुण धवन इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. हालांकि इसके बावजूद वरुण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में वरुण धवन ने मार्वल फिल्म के एक्टर क्रिस प्रैट की नई फिल्म के ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया था. क्रिस प्रैट जल्द ही द टुमारो वॉर नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं. एक्टर ने इस फिल्म का फाइनल ट्रेलर हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद वरुण धवन ने उनकी तारीफ की. All love brothaa 🦕 👽 💪💙🔜 https://t.co/MX4bzZWS1Y वरुण ने की क्रिस प्रैट की तारीफMore Related News