
लोकसभा में नाम लिया किसी और का, बोलने लगा कोई और सांसद... फिर हुआ कुछ ऐसा
AajTak
लोकसभा में गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ कि आसन से नाम किसी और सदस्य का लिया गया और बोलने के लिए कोई और सांसद खड़ा हो गया. यह वाकया शून्यकाल के दौरान का है.
संसद के चालू बजट सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा में आसन से नाम किसी और का लिया गया और खड़ा कोई और सदस्य हो गया. खड़े हुए सदस्य ने बोलना भी शुरू कर दिया. लोकसभा के कर्मचारियों ने इस तरफ आसन का ध्यान आकृष्ट कराया और तब आसन ने दूसरे सदस्य को रोकते हुए कहा कि हमने नाम लिया था. क्या ये आप ही हैं. इसके बाद सही सदस्य अपनी सीट पर खड़े हुए और बोलना शुरू किया. यह वाकया शून्यकाल के दौरान का है.
दरअसल, शून्यकाल के दौरान वक्ताओं की लंबी फेहरिश्त को देखते हुए आसन से कृष्ण प्रसाद तेन्नेटी ने सभी सदस्यों से अपनी बात एक मिनट के अंदर रखने के लिए कहा. शून्यकाल के दौरान चंडीगढ़ से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी के बाद बोलने के लिए आसन से उन्होंने दिनेश चंद्र यादव का नाम लिया.
बिहार की मधेपुरा सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद दिनेश चंद्र यादव की बजाय महाराष्ट्र के एक विपक्षी सांसद अपनी सीट पर खड़े हो गए और बोलना भी शुरू कर दिया. इसके बाद लोकसभा के कर्मचारियों ने आसन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए कहा कि ये वो नहीं हैं. आसन से कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने बोल रहे सदस्य को रोका और पूछा कि आप दिनेश चंद्र यादव जी हैं?
यह भी पढ़ें: 'राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी और बाबर को भी हराया था', सपा सांसद की टिप्पणी पर बीजेपी की महिला सांसद का वार
उन्होंने कहा कि नाम हम बुलाए हैं दिनेश चंद्र यादव जी का, आप क्यों खड़े हो गए. कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने इसके बाद फिर से दिनेश चंद्र यादव का नाम लिया और कहा कि आप बोलिएगा. अपनी सीट पर खड़े हुए दिनेश चंद्र यादव ने इसके बाद बोलना शुरू किया और यात्रियों की संख्या का हवाला देते हुए पटना से पूर्णिया तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की.
यह भी पढ़ें: 'भारत का परमाणु कार्यक्रम ऊर्जा जरूरतों के लिए, 2047 तक सौ गीगावाट...', सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी