लोकसभा चुनाव: भाजपा ने दिल्ली के लिए फ्यूचर विजन जारी किया, AAP ने पूछे ये 7 सवाल
AajTak
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही वार पलटवार का सिलसिला तेज़ हो गया है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नए उम्मीदवार फ्यूचर विजन पेश कर रहे हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा और दिल्ली सांसदों से पिछले 10 साल के कामकाज पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा से 7 सवाल भी पूछे हैं?
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही वार पलटवार का सिलसिला तेज़ हो गया है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नए उम्मीदवार फ्यूचर विजन पेश कर रहे हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा और दिल्ली सांसदों से पिछले 10 साल के कामकाज पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा से 7 सवाल भी पूछे हैं?
पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बड़ा ही हास्यास्पद है कि भाजपा ने दिल्ली की जनता के समक्ष यह बात तो रख दी की आने वाले चुनाव में यदि उनके सातों सांसद जीतते हैं, तो वह अगले 100 दिनों में दिल्ली और दिल्ली की जनता के लिए क्या काम करेंगे, परंतु यह नहीं बताया कि भाजपा के जिन सात सांसदों को दिल्ली की जनता पिछले 10 सालों से जिता कर लोकसभा में बिठा रखा था, उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए पिछले 10 सालों में क्या क्या काम किया ?
यह भी पढ़ें: ED के नोटिस पर क्या बोली AAP?
उन्होंने कहा कि आज मैं आम आदमी पार्टी की ओर से भारतीय जनता पार्टी के लिए 7 ऐसे प्रश्न लेकर आया हूं जिसका जवाब आम आदमी पार्टी के साथ-साथ पूरी दिल्ली की जनता भाजपा से जानना चाहती है....
दुकानदारों की मदद के लिए भाजपा के सांसदों ने क्या किया 1) सन 2017-18 में भाजपा शासित नगर निगम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हजारों दुकानों, शोरूम और छोटे-छोटे व्यवसायों को सील कर बंद कर दिया. दुकानों के मालिक, उनके बीवी बच्चे, नगर निगम अधिकारियों के सामने रोते बिलखते रहे परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. भाजपा के सातों सांसद बताएं कि उस वक्त यह सातों सांसद कहां गायब थे और इन दुकानदारों की मदद के लिए भाजपा के सातों सांसदों ने क्या किया?
'तीन लाख लोगों को घर से बेघर कर दिया गया' 2) दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में भाजपा शासित डीडीए, एलएनडीओ, रेलवे विभाग और एएसआई ने पिछले लगभग डेढ़ साल में लाखों लोगों को उनके घर तोड़कर घर से बेघर कर दिया. पिछले लगभग डेढ़ साल में करीब तीन लाख लोगों को घर से बेघर कर दिया गया, भाजपा के सातों सांसद बताएं कि इन गरीब लोगों के लिए इन सातों सांसदों ने क्या किया? कभी कोई एक सांसद भी केंद्र सरकार के बुलडोजरों के सामने आकर विरोध के लिए खड़ा हुआ?
दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में बुधवार की सुबह इस मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है. धुंध के कारण विजिबिलिटी यानी दृश्यता काफी कम हो गई है. सड़कों पर लोग गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चल रहे हैं. साथ ही तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. देखें वीडियो.
दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में आज (बुधवार), 13 नवंबर की सुबह इस मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है. धुंध के कारण विजिबिलिटी यानी दृश्यता काफी कम हो गई है. सड़कों पर लोग गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चल रहे हैं. धुंध के बीच लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि ये कोहरा (Fog) है या स्मॉग?
झारखंड में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत 13 नवंबर से हो रही है. राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण के तहत 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी और इसी दिन महाराष्ट्र के नतीजे भी जारी होंगे. झारखंड की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है.
Jharkhand Assembly Election Phase 1 Voting Live Updates: पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में होंगे. इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.