लोकसभा चुनाव: भाजपा ने दिल्ली के लिए फ्यूचर विजन जारी किया, AAP ने पूछे ये 7 सवाल
AajTak
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही वार पलटवार का सिलसिला तेज़ हो गया है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नए उम्मीदवार फ्यूचर विजन पेश कर रहे हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा और दिल्ली सांसदों से पिछले 10 साल के कामकाज पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा से 7 सवाल भी पूछे हैं?
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही वार पलटवार का सिलसिला तेज़ हो गया है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नए उम्मीदवार फ्यूचर विजन पेश कर रहे हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा और दिल्ली सांसदों से पिछले 10 साल के कामकाज पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा से 7 सवाल भी पूछे हैं?
पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बड़ा ही हास्यास्पद है कि भाजपा ने दिल्ली की जनता के समक्ष यह बात तो रख दी की आने वाले चुनाव में यदि उनके सातों सांसद जीतते हैं, तो वह अगले 100 दिनों में दिल्ली और दिल्ली की जनता के लिए क्या काम करेंगे, परंतु यह नहीं बताया कि भाजपा के जिन सात सांसदों को दिल्ली की जनता पिछले 10 सालों से जिता कर लोकसभा में बिठा रखा था, उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए पिछले 10 सालों में क्या क्या काम किया ?
यह भी पढ़ें: ED के नोटिस पर क्या बोली AAP?
उन्होंने कहा कि आज मैं आम आदमी पार्टी की ओर से भारतीय जनता पार्टी के लिए 7 ऐसे प्रश्न लेकर आया हूं जिसका जवाब आम आदमी पार्टी के साथ-साथ पूरी दिल्ली की जनता भाजपा से जानना चाहती है....
दुकानदारों की मदद के लिए भाजपा के सांसदों ने क्या किया 1) सन 2017-18 में भाजपा शासित नगर निगम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हजारों दुकानों, शोरूम और छोटे-छोटे व्यवसायों को सील कर बंद कर दिया. दुकानों के मालिक, उनके बीवी बच्चे, नगर निगम अधिकारियों के सामने रोते बिलखते रहे परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. भाजपा के सातों सांसद बताएं कि उस वक्त यह सातों सांसद कहां गायब थे और इन दुकानदारों की मदद के लिए भाजपा के सातों सांसदों ने क्या किया?
'तीन लाख लोगों को घर से बेघर कर दिया गया' 2) दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में भाजपा शासित डीडीए, एलएनडीओ, रेलवे विभाग और एएसआई ने पिछले लगभग डेढ़ साल में लाखों लोगों को उनके घर तोड़कर घर से बेघर कर दिया. पिछले लगभग डेढ़ साल में करीब तीन लाख लोगों को घर से बेघर कर दिया गया, भाजपा के सातों सांसद बताएं कि इन गरीब लोगों के लिए इन सातों सांसदों ने क्या किया? कभी कोई एक सांसद भी केंद्र सरकार के बुलडोजरों के सामने आकर विरोध के लिए खड़ा हुआ?
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.