लॉकडाउन में काम छूटा तो सेक्स रैकेट में शामिल ये टॉप मॉडल और एक टीवी अभिनेत्री, 2 घंटे का रेट था 2 लाख रुपये
Zee News
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने मॉडल (Model) और अभिनेत्री (Actress) की गिरफ्तारी न दिखाते हुए इसे रेस्क्यू बताया है. पुलिस ने इस केस में ईशा खान नामकी महिला को गिरफ्तार किया है जो हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाया करती थी.
मुंबई: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक जुहू के एक फाइव स्टार होटल में पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टॉप मॉडल और एक मशहूर अभिनेत्री (TV Actress) को गिरफ्तार किया है. ये दोनों महिलाएं दो घंटे के लिए दो लाख-दो लाख रुपये चार्ज करती थीं. Maharashtra | Mumbai Crime Branch on Friday busted a high-profile prostitution racket at a five-star hotel in Juhu. A TV actress was arrested and two people, including a model and another TV actress, have been rescued. हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से सभी की निगाहें इस तरफ थीं. दरअसल अश्लील फिल्मों (Porn Movies) के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार उद्योगपति राज कुंद्रा के बाद ये इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पहला बड़ा मामला था. इसलिए मामले की भनक लगते ही मुंबई के कुछ रसूखदारों और ईशा के परिचितों में हड़कंप मच गया होगा. हालांकि क्राइम ब्रांच की टीम ने मॉडल और अभिनेत्री की गिरफ्तारी नहीं दिखाते हुए इसे रेस्क्यू बताया है. — ANI (@ANI)More Related News