
लीबिया में बिजली कम सप्लाई होने पर बवाल, प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में लगाई आग
AajTak
दिसंबर 2021 में लीबिया में राष्ट्रपति पद के विवादास्पद उम्मीदवार, देश में मौजूद मिलिशिया और विदेशी लड़ाकों की उपस्थिति की वजहों से चुनाव नहीं हो पाया था. प्रदर्शनकारियों ने हर हाल में देश में चुनाव कराने की मांग की है.
लीबिया इन दिनों बिजली की भारी संकट से गुजर रहा है. लगातार बिजली कटौती और कम मात्रा में बिजली सप्लाई को लेकर लोग सड़कों पर भी उतर गए हैं. रविवार को बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने लीबिया के संसद भवन के कुछ हिस्सों में आग लगा दी. बता दें कि लीबियाई संसद भवन तोबरुक शहर में स्थित हैं.
बिजली कटौती से परेशान लोग समूह में संसद भवन के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंच गए. यहां मौजूद सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनकारियों की भीड़ देखकर पीछे हट गए. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के कुछ हिस्सों को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा भी लीबिया के कई शहरों में लोग बिजली कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि संसद में बैठने वाले नेताओं ने जनता के पैसों की चोरी की है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए बिजली उपलब्ध कराने में विफल रही है जिसके चलते गर्मी के महीनों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
संयुक्त राष्ट्र ने घटना की निंदा की
लीबियाई संसद भवन के कुछ हिस्सों में आग लगाए जाने की सूचना के बाद संयुक्त राष्ट्र ने घटना की निंदा की है. बता दें कि लंबे समय से संकट से गुजर रहे लीबिया की आर्थिक हालत बिलकुल खराब हो गए हैं. बिजली के अलावा यहां के लोगों के सामने खाने-पीने के सामनों और रोजगार का भी संकट पैदा हो गया है. 2011 में NATO के हस्तक्षेप के बाद मुअम्मर गद्दाफी की सत्ता को उखाड़ फेंका गया था, लेकिन उसके बाद से लीबिया में लगातार अराजकता की स्थिति बनी हुई है.
संयुक्त राष्ट्र की विशेष सलाहकार ने घटना को लेकर कहा...

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.