'लालू यादव के ऑफर पर नीतीश कुमार खामोश क्यों?' प्रशांत किशोर ने उठाया सवाल
AajTak
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा,
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में बीपीएससी छात्रों का प्रोटेस्ट चल रहा है. अब छात्रों के समर्थन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी आ गए हैं. एक हफ्ते पहले इस आंदोलन में शामिल हुए प्रशांत किशोर अब अनशन पर बैठ गए हैं. प्रशांत किशोर ने आजतक के साथ बातचीत में कहा, "बिहार में पिछले 10 साल से किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सत्ता के अहंकार में नीतीश कुमार की बुद्धि मर गई है."
प्रशांत किशोर कहते हैं, "2020 विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने कोरोना के दौरान नीतीश कुमार को सबक सिखाया था और उनकी पार्टी 43 सीट पर आ गई थी. अभी तक नीतीश कुमार कराह रहे हैं. 2025 में जनता नीतीश कुमार का सही से दवाई करेगी. मेरा आमरण अनशन जारी रहेगा."
'बादशाह बनकर घूम रहे नीतीश...'
प्रशांत किशोर ने कहा, "बीपीएससी अभ्यर्थियों के ऊपर लाठी का चोट तो 5 दिन में ठीक हो जाएगा, लेकिन नीतीश कुमार को जब वोट की चोट लगेगी, तो वह कम से कम 5 साल रहेगी. इस बार नीतीश कुमार की राजनीति का खात्मा तय है. नीतीश कुमार आज बादशाह बनकर घूम रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "Every dog has its Day, नीतीश कुमार को पता नहीं है कि उनको सत्ता तभी मिलेगी, जब उन्हें बीपीएससी अभ्यर्थी और उनके परिवार वाले वोट करेंगे. नीतीश कुमार जानते हैं कि इस साल उनकी विदाई है, इसीलिए वह अहंकार में हैं. आज उन्हें कोई नहीं पूछ रहा है."
यह भी पढ़ें: बिहार में नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ प्रशांत किशोर के कैंपेन से BJP को कितना फायदा? | Opinion
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का गर्मजोशी से स्वागत किया है. एर्दोगन और शहबाज शरीफ की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. वहीं इस दौरान शहबाज शरीफ और तैय्यप एर्दोगन ने कश्मीर का राग भी अलापा है.
भारत रूस से सस्ता तेल खरीदता है तो अमेरिका को दिक्कत है, भारत ईरान से अपने संबंध प्रगाढ़ करता है तो अमेरिका को दिक्कत है, लेकिन दक्षिण चीन सागर में भारत जब चीन के विस्तारवाद को चुनौती देता है तो अमेरिका इसे पसंद करता है. दरअसल अमेरिकी विदेश नीति का एक ही मकसद होता है 'US फर्स्ट'. अमेरिका की ये महात्वाकांक्षा भारत के हितों के साथ कई बार टकराती है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने संगम में स्नान किया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की. भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं उनसे उम्मीद नहीं.
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बोर्ड वाली जेपीसी रिपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ. दोनों जगह विपक्षी सांसदों ने खूब हंगामा किया. इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने न्यू इनकम टैक्स बिल पेश किया और स्पीकर ओम बिरला से इसे सदन की प्रवर समिति को भेजने का आग्रह किया. विपक्षी सदस्यों ने विधेयक को पेश किए जाने के चरण में विरोध किया, लेकिन सदन ने इसे पेश करने के लिए ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया.