'लंबी कतारों से न घबराएं, लोकतंत्र का उत्सव मनाएं', बोले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
AajTak
CEC राजीव कुमार ने मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं होने का आश्वासन दिया है और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने का वादा किया है. CEC ने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.
महाराष्ट्र के बुलढाना में चोरों ने आईडीबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की. यहां 5-6 आरोपी तड़के बोलेरो में सवार होकर पहुंचे थे, जिन्होंने एटीएम को लोहे के तार से बांधकर बाहर खींचा, इसके बाद भारी वजन के कारण वे उसे गाड़ी में लोड नहीं कर सके और मौके से फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
Asaduddin Owaisi on Waqf Bill: असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं इस सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं- यदि आप वर्तमान स्वरूप में वक्फ विधेयक संसद में लाते हैं और इसे कानून बनाते हैं, तो इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी. इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है.