
रेस्टोरेंट में अजीबोगरीब चोरी, टॉयलेट में घुसकर सिंक उखाड़ ले गई महिला
AajTak
एक महिला रेस्टोरेंट में घुसी, फिर उसके टॉयलेट रूम में जाकर वहां लगे हाथ धोने वाले सिंक को उखाड़ लिया और बैग में भरकर चली गई. सीसीटीवी फुटेज में इस घटना को देखकर रेस्टोरेंट मालिक दंग रह गए.
इंग्लैंड के एक रेस्टोरेंट में अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है. रेस्टोरेंट ऑनर यह देखकर दंग रह गया कि कि एक महिला उनके प्रतिष्ठान में आई और रेस्टरूम से सिंक चुराकर चली गई. ये पूरी घटना ऑनर ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखी. यह देखकर उसके होश उड़ गए.
एनवाई पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 72 साल के रॉबर्ट मेलमैन ने बताया कि अर्जेंटीना से इंग्लैंड आने के बाद से वह होटल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. इस क्षेत्र में बिताए 25 वर्षों में उन्होंने बहुत सी चीजें देखी हैं. लेकिन ग्रेटर मैनचेस्टर के अल्ट्रिंचम में जार्डिम रोडिजियो ग्रिल के मालिक उस समय हैरान रह गए जब उनके सफाई कर्मचारी के एक सदस्य ने उन्हें एक फोटो भेजी.
टॉयलेट से गायब था, वहां लगा सिंक इसमें दिखाया गया था कि रेस्टोरेंट के रेस्टरूम से उनका 190.19 डॉलर (करीब 16 हजार रुपये) का एक सिंक गायब हो गया है. बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर रॉबर्ट को एक महिला दिखाई दी जो एक बड़े काले बैग के साथ टॉयलेट में प्रवेश कर रही थी, जो खाली लग रहा था. फिर 10 मिनट बाद के फुटेज में महिला उसी बैग के साथ बाहर निकलती हुई दिखाई दी, जो अब भरा सा लग रहा था.
लोग रेस्टोरेंट से बहुत कुछ चुराते हैं, लेकिन सिंक? रॉबर्ट ने कहा कि एक रेस्टोरेंट का संचालक होने के नाते मैंने काफी कुछ देखा है. लोगों को चाकू, कांटे, गिलास, प्लेट ये सारी चीजें चुपके से ले जाते मैंने देखा है. मुझे ऐसे लोगों और ऐसी चीजों का काफी अनुभव है जो मुझसे चोरी करते हैं. इसमें वाइन भी शामिल है.जब मेरे पास दूसरे रेस्टोरेंट थे और वहां वाइन डिस्प्ले लगा था, उससे भी बोतलें चोरी होने के मामलों को मैंने देखा है.
इस वाकये से हैरान हैं रेस्टोरेंट ऑनर रॉबर्ट ने बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे यह सब भी देखना पड़ेगा. यह बहुत अच्छी बात है कि उसे शौचालय की जरूरत नहीं पड़ी. अन्यथा वह शौचालय के सीट को भी उखाड़ ले जाती. रॉबर्ट ने कहा कि एकमात्र बात जिसने मुझे आश्चर्यचकित किया वह यह थी कि उस व्यक्ति को कैसे पता था कि वहां पहुंचना बहुत आसान है, और इसे तोड़ना भी बहुत आसान होगा.
ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि क्या सोचूं. यह बहुत ही असामान्य है. सीसीटीवी में यह भी दिखाई देता है कि महिला रेस्तरां से निकलते समय बुफे के पास रुकती है, लेकिन वह कुछ भी नहीं खाती. रॉबर्ट ने कहा कि वह बुफे के पास से गुजर रही थी और सोच रही होगी कि वह भी अपने हाथों से कुछ खा ले.

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत की. तीन घंटे तक चली इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AI को लेकर अपनी राय रखी. दुनिया AI के लिए कुछ भी कर ले, लेकिन भारत के बिना AI अधूरा है. उन्होंने कहा कि यहां सभी एक-दूसरे की अपने अनुभव और ज्ञान से मदद कर सकता है.

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. खासतौर पर पाकिस्तान के कई शहर को लेकर लोगों की दिलचस्पी बनी रहती है. इसी बीच मशहूर ट्रैवलर और इंफ्लूएंसर केन ने पाकिस्तान टूर के दौरान लाहौर मेट्रो का अनुभव लिया और अपना वीडियो शेयर किया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.

'हैरान हूं, इतना पैसा मिलेगा, आधा करूंगा दान', घर में मिले थे 37 साल पहले RIL के शेयर खरीदने के पेपर
Viral Stocks Paper: अब खुद एक पोस्ट में रतन ढिल्लों ने बताया कि है कि उनकी समस्या का हल हो गया है, रतन ढिल्लों ने लिखा, 'मैं शेयर बाजार के बारे में बहुत जानकार नहीं हूं, इसलिए सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते ही लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की, जबकि कुछ ने मुझे गुमराह किया.'

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.