रूस से खूब खरीदा जा रहा सस्ता तेल, अब भारत ने दिया ये बड़ा ऑफर
AajTak
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से अमेरिका और यूरोप के कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए. कई देशों ने रूस के साथ व्यापार पर पाबंदियां लगा दी. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में रूस के तेल की कीमतें तेजी से गिरी. इसके बाद भारत ने रूस से सस्ती दरों पर तेल खरीदना शुरू किया. अमेरिका और यूरोपीय देशों ने भारत पर रूस से तेल नहीं खरीदने का दबाव बनाया. इसी दबाव के बीच अब भारत ने रूस के साथ रुपये में कारोबार करने की योजना बनाई है.
यूक्रेन पर हमले को लेकर कई देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन भारत, रूस के साथ व्यापार का और विस्तार करने की योजना बना रहा है. भारत ने रूस के सामने रुपये में व्यापार करने का प्रस्ताव रखा है.
इस मामले से वाकिफ एक शख्स ने ब्लूमबर्ग को बताया कि भारत ने रूस से रुपये में तेल और हथियारों की खरीद की बात रखी है. भारत की रूस के सरकारी नियंत्रण वाले वीटीबी बैंक पीजेएससी और सबरबैंक पीजेएससी में जमा लगभग दो अरब डॉलर के इस्तेमाल की योजना है.
शख्स ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने बताया कि इस योजना को जल्द ही अंतिम रूप दिया जा सकता है. रूस के वरिष्ठ अधिकारी इस हफ्ते भारत आ रहे हैं. उम्मीद है कि इस दौरान योजना को हरी झंडी दिखा दी जाए.
रुपये-रूबल में भी द्विपक्षीय व्यापार आजमाया
इससे पहले दोनों देशों ने रुपये-रूबल के तहत व्यापार करना शुरू किया था, जो रूस की मुद्रा रूबल में अत्यधिक अस्थिरता की वजह से कारगर साबित नहीं हो पाया.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.