
रूस में MI-8T हेलिकॉप्टर लापता... क्रू समेत 22 लोग थे सवार, हादसाग्रस्त होने की आशंका
AajTak
एमआई-8, 1960 के दशक में डिजाइन किया गया दो इंजन वाला हेलिकॉप्टर है, जिसका उपयोग रूस और पड़ोसी देशों में बड़े पैमाने पर किया जाता है. पहली बार रूसी सेना ने 1967 में इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया था.
रूस में एक एमआई-8टी हेलिकॉप्टर शनिवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद देश के सुदूर पूर्व क्षेत्र में स्थित कामचटका प्रायद्वीप में लापता हो गया. हेलिकॉप्टर में चालक दल के 3 सदस्यों सहित कुल 22 लोग सवार थे. न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स ने रूस की एयर ट्रांसपोर्ट एजेंसी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि हेलिकॉप्टर ने कामचटका इलाके में वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के पास स्थित एक बेस से निकोलेवका के लिए उड़ान भरी थी. इसके हादसाग्रस्त हो जाने की आशंका है.
भारतीय समयानुसार हेलिकॉप्टर को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बेस पर वापस लौटना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कई बार प्रयास करने के बावजूद क्रू मेंबर्स से संपर्क स्थापित नहीं हो सका. जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में चालक दल के सदस्यों के अलावा पर्यटक सवार थे. बचावकर्मी लापता हेलिकॉप्टर की तलाश में जुट गए हैं. बता दें कि Mi-8, 1960 के दशक में डिजाइन किया गया दो इंजन वाला हेलिकॉप्टर है, जिसका उपयोग रूस और पड़ोसी देशों में बड़े पैमाने पर किया जाता है.
दुनिया के 50 से ज्यादा देश MI-8 का करते हैं इस्तेमाल
पहली बार रूसी सेना ने 1967 में इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया था. इसकी कीमत 15 मिलियन डॉलर (125 करोड़ रुपए) है. MI-8T दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले हेलिकॉप्टरों में से एक है. भारत, चीन, ईरान समेत 50 से भी ज्यादा देश इसका इस्तेमाल सिविल और मिलिट्री उद्देश्यों के लिए करते हैं. भारत ने पहली बार 1971 में रूस (तत्कालीन सोवियत संघ) से MI-8T हेलिकॉप्टर खरीदा था. इसके बाद 1988 तक कुल 107 MI-8T हेलिकॉप्टर भारत द्वारा सैन्य उपयोग के लिए खरीदे गए.
हालांकि, यह हेलिकॉप्टर अब बहुत ज्यादा हादसे का शिकार होने लगा है. भारत की सेना अपने MI-8T हेलिकॉप्टर बेड़े को चरणबद्ध तरीके से हटा रही है. इससे पहले 12 अगस्त को भी कामचटका में एक एमआई-8 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 16 लोग सवार थे. स्थानीय इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि वाइटाज-एयरो कंपनी द्वारा संचालित हेलिकॉप्टर 13 यात्रियों और तीन चालक दल के साथ कामचटका प्रायद्वीप के दक्षिण में एक झील के पास मुश्किल से उतरा.
कुछ दिन पहले झील में गिर गया था MI-8T हेलिकॉप्टर

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.