
रूस के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, पुतिन की यात्रा की तैयारियों पर चर्चा
AajTak
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर और भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की. लावरोव सोमवार शाम को भारत पहुंचे थे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर और भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की. लावरोव सोमवार शाम को भारत पहुंचे थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि हमने विभिन्न मसलों पर बात की है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत में होने वाली वार्षिक शिखर बैठक के लिए राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा की तैयारियों को लेकर हमारी आज की अधिकांश चर्चा हुई. हमारा द्विपक्षीय सहयोग बना हुई है. हमने परमाणु, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्रों में दीर्घकालिक साझेदारी के बारे में बात की.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.