रूस के लिए जो काम कर रहा था चीन, अब भारत ने किया, इस मामले में छोड़ दिया पीछे!
AajTak
पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बीच भारत धड़ल्ले से रूस का कच्चा तेल खरीद रहा है. जुलाई में तो भारत ने चीन को पीछे छोड़ने का दम दिखाया है. अनुमान है कि भारत इस महीने रूस से समुद्र के रास्ते तेल के सबसे बड़े आयातक के तौर पर चीन को पीछे छोड़ देगा.रूस से छूट पर मिल रहे यूरल ग्रेड के कच्चे तेल की मांग भारत में लगातार बढ़ रही है.
इस साल भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. स्वतंत्र भारत के 75 साल का जश्न. इन 75 बरस में ये भी खास है कि जहां 15 अगस्त को आजाद भारत 75 साल को हो जाएगा. वहीं 21 दिसंबर को भारत और रूस की अटूट दोस्ती भी 75 साल पूरे कर लेगी. इन 75 साल में भारत और रूस ने दोस्ती की अनेको मिसाल कायम की हैं.
1971 में तो भारत के समर्थन में रूस आधी दुनिया से लड़ गया था. भारत-पाक युद्ध में जब अमेरिका, यूरोपीय देशों के साथ ही चीन भी भारत के खिलाफ हो गया था तो इन देशों के पोतों को भारत पर हमला करने से रोकने के लिए रूस ने समुद्री मार्ग ही रोक दिया था. अब जब रूस ने इस साल यूक्रेन पर हमला किया और तमाम वैश्विक प्रतिबंधों को लगाकर पश्चिमी देशों ने रूस की आर्थिक कमर तोड़ने की कोशिश की तो भारत भी सबकी परवाह किए बिना रूस के साथ कारोबारी रिश्तों को लगातार निभा रहा है.
रूस से कच्चा तेल खरीदने में चीन से आगे निकला भारत
रूस के जिस कच्चे तेल की खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, भारत उसकी खरीद लगातार बढ़ा रहा है. जुलाई में तो भारत ने चीन को पीछे छोड़ने का दम दिखाया है. अनुमान है कि भारत इस महीने रूस से समुद्र के रास्ते तेल के सबसे बड़े आयातक के तौर पर चीन को पीछे छोड़ देगा.
दरअसल, रूस से छूट पर मिल रहे यूराल ग्रेड के कच्चे तेल की मांग भारत में लगातार बढ़ रही है. ऐसे में लंदन की ऊर्जा विश्लेषक फर्म वॉर्टेक्सा ने दावा किया है कि भारत में रूस से कच्चे तेल का आयात जुलाई में 10 लाख बैरल प्रतिदिन से भी ज्यादा रह सकता है. इसमें यूराल क्रूड की हिस्सेदारी 25 जुलाई तक करीब 8.80 लाख बैरल प्रतिदिन रही है जबकि चीन ने रूस से समुद्र के रास्ते जुलाई में कच्चे तेल का आयात भारत के मुकाबले कम किया है.
ये अनुमान चीन के सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं होने की वजह से पुख्ता तो नहीं है लेकिन वॉर्टेक्सा में चीन की एनालिस्ट एमा ली के मुताबिक, चीन और भारत लगातार समुद्री रूट से रूस का क्रूड ऑयल खरीद रहे हैं और भारत के जुलाई में सबसे बड़े आयातक के तौर पर चीन से आगे निकलने के आसार हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.