![रुबीना के सपोर्ट में उतरीं Jasmin Bhasin, अली के साथ किया वीडियो शेयर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/24/790990-jasmin-and-rubina.jpg)
रुबीना के सपोर्ट में उतरीं Jasmin Bhasin, अली के साथ किया वीडियो शेयर
Zee News
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में छोटे पर्दे की दो बड़ी बहू के बीच में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के बीच जब झगड़ा हुआ तो दोनों की दुश्मनी घर के बाहर भी देखने को मिली लेकिन अब जैस्मिन-रुबीना को सपोर्ट करती दिख रही हैं.
मुंबई: बिग बॉस 14 खत्म हो चुका है लेकिन घर के कुछ कंटेस्टेंट आज भी लाइमलाइट में बने रहते हैं. शो के बाद से अली गोनी (Aly Goni), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) , अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) लगातार सुर्खियों में हैं. घर से निकलने के बाद सबसे पहले जैस्मिन और अली का अलबम सॉन्ग तेरा सूट रिलीज हुआ. टोनी कक्कड़ के इस गाने में अली-जैस्मिन के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली और गाना हिट साबित हुआ. तेरा सूट गाने पर रुबीना-अभिनव ने भी वीडियो बनाकर अली-जैस्मिन को टैग किया था.More Related News