रिलीज को तैयार धनुष की फिल्म 'जगमे थांदीराम', फैंस ने किया रजनीकांत स्टाइल में वेलकम
AajTak
धनुष की यह फिल्म कल यानी 18 जून को रिलीज हो रही है. फैन्स में खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. धनुष के फैन्स सेलिब्रेशन के मूड में आए हुए हैं. नेटफ्लिक्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा, "जगमे थांदीराम कल रिलीज हो रही है, लेकिन पहला दिन और पहला शो बिना कटआउट के अधूरा है. कैसे मुमकिन हो सकता है.
साउथ के सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'जगमे थांदीराम' 18 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. बिना धनुष के बड़े से कटआउट के फिल्म का रिलीज होना अधूरा माना जाता है. धनुष के फैन पीपी सैमी ने फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर का बड़ा सा कटआउट बनाया है, जिसे उन्होंने पोस्टर की जगह लगाया है. नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो सैमी और उनकी टीम का है. इस कटआउट में धनुष की फिल्म का किरदार बना नजर आ रहा है. #JagameThandhiram is releasing tomorrow. But, a First Day First Show without a cut-out ah? How possible it is?!! No problem, maapla. Dhanush Superfan PP Samy got your back 🙌 pic.twitter.com/J7qtqQqCKr फिल्म हो रही कल रिलीज धनुष की यह फिल्म कल यानी 18 जून को रिलीज हो रही है. फैन्स में खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. धनुष के फैन्स सेलिब्रेशन के मूड में आए हुए हैं. नेटफ्लिक्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा, "जगमे थांदीराम कल रिलीज हो रही है, लेकिन पहला दिन और पहला शो बिना कटआउट के अधूरा है. कैसे मुमकिन हो सकता है. कोई परेशानी नहीं. धनुष के सुपरफैन सैमी ने सब कुछ संभाला हुआ है."More Related News