
'रिजर्वेशन का लाभ आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को मिले', शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बोले सीएम योगी
AajTak
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का स्पष्ट मत है कि संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण सुविधा का लाभ आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को मिलना चाहिए और किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार का दृढ़ विश्वास है कि रिजर्वेशन का लाभ आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को मिलना चाहिए, ताकि किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय न हो. उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार आगे बढ़ने का निर्देश दिया, जिसमें राज्य सरकार से तीन महीने के भीतर 69,000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए नई चयन सूची तैयार करने को कहा गया है.
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का स्पष्ट मत है कि संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण सुविधा का लाभ आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को मिलना चाहिए और किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. आधिकारिक बयान के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के संबंध में कोर्ट के निर्णय के सभी पहलुओं से अवगत कराया. सीएम योगी ने विभाग को सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणियों और इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के आधार पर आगे बढ़ने का निर्देश दिया.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के हालिया फैसले में जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस बृजराज सिंह की बेंच ने जून 2020 और जनवरी 2022 में जारी चयन सूचियों को रद्द कर दिया था, जिसमें आरक्षित श्रेणियों के 6,800 उम्मीदवार शामिल थे. बेंच ने पहले के आदेश को भी संशोधित किया और कहा कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार जो सामान्य श्रेणी की मेरिट सूची के लिए क्वालिफाइड हैं, उन्हें उस श्रेणी में शिफ्ट कर दिया जाना चाहिए.
शिक्षा मंत्री बोले- युवाओं के भविष्य के साथ गलत नहीं होने देंगे उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह (बेसिक शिक्षा) ने कहा कि 69,000 शिक्षकों की भर्ती के संबंध में हाईकोर्ट का जो निर्णय आया है, उससे मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सुप्रीम कोर्ट की जो भी टिप्पणियां हैं, समय सीमा के भीतर उनका पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी वर्ग के व्यक्ति के भविष्य या प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ गलत नहीं होने देगी.
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर अपनी हालिया टिप्पणी को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि "पसंदीदा उपमुख्यमंत्री" उस सरकार का हिस्सा हैं, जिसने युवाओं से आरक्षण छीन लिया. उन्होंने कहा कि जब लंबी लड़ाई के बाद उन्हें न्याय मिला, तो वह खुद को उनके हितैषी के रूप में पेश करने के लिए आगे आ गए हैं.

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत की. तीन घंटे तक चली इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AI को लेकर अपनी राय रखी. दुनिया AI के लिए कुछ भी कर ले, लेकिन भारत के बिना AI अधूरा है. उन्होंने कहा कि यहां सभी एक-दूसरे की अपने अनुभव और ज्ञान से मदद कर सकता है.

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. खासतौर पर पाकिस्तान के कई शहर को लेकर लोगों की दिलचस्पी बनी रहती है. इसी बीच मशहूर ट्रैवलर और इंफ्लूएंसर केन ने पाकिस्तान टूर के दौरान लाहौर मेट्रो का अनुभव लिया और अपना वीडियो शेयर किया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.

'हैरान हूं, इतना पैसा मिलेगा, आधा करूंगा दान', घर में मिले थे 37 साल पहले RIL के शेयर खरीदने के पेपर
Viral Stocks Paper: अब खुद एक पोस्ट में रतन ढिल्लों ने बताया कि है कि उनकी समस्या का हल हो गया है, रतन ढिल्लों ने लिखा, 'मैं शेयर बाजार के बारे में बहुत जानकार नहीं हूं, इसलिए सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते ही लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की, जबकि कुछ ने मुझे गुमराह किया.'

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.