
रास्ता साफ... 19 साल के बाद आएगा टाटा ग्रुप का IPO, SEBI से परमिशन
AajTak
Tata Tech IPO : मार्केट रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) के पास जमा कराए गए दस्तावेजों के मुताबिक, Tata Tech के ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 9.57 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इसमें से टाटा मोटर्स (Tata Motors) 8.11 करोड़ शेयर बेचेगी.
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी का आईपीओ आने वाला है. करीब 19 साल के बाद ग्रुप अपनी किसी कंपनी का आईपीओ पेश करने जा रही है. मार्केट रेग्युलेटर सेबी की ओर से Tata Tech को अपना इश्यू लाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने इसके लिए दस्तावेज (DRHP) 9 मार्च 2023 को जमा कराए थे.
ऑफर फॉर सेल होगा IPO बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक, मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, टाटा टेक का ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा और कोई भी नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा. बता दें Tata Tech में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बड़ी 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा बाकी हिस्से में Alpha TC Holdings की 7.26 फीसदी और Tata Capital Growth Fund 1 की 3.63 फीसदी पार्टनरशिप है.
प्रमोटर्स ऐसे करेंगे शेयरों की बिक्री Sebi के पास जमा कराए गए डीआरएचपी के मुताबिक, Tata Tech के ऑफर फॉर सेल इश्यू के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 9.57 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इसमें से टाटा मोटर्स 8.11 करोड़, अल्फा टीसी होल्डिंग्स की 97.2 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1, कुल 48.6 लाख शेयरों को बेचने का प्लान बना रही है.
2004 में आया था TCS का आईपीओ टाटा ग्रुप (Tata Group) का आईपीओ करीब 19 साल पहले साल 2004 में आया था. तब ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने IPO के जरिए घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री की थी. इसके बाद अब टाटा का कोई आईपीओ पेश होने जा रहा है. हालांकि, टाटा टेक का ये आईपीओ (Tata Tech IPO) किस आकार का होगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज और सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया लीड मैनेजर हैं.
ये सेवाएं मुहैया कराती है कंपनी Tata Technologies टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है, जो इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है. ये ऑटो, एयरोस्पेस, इंडस्ट्रियल हैवी मशीनरी और अन्य इंडस्ट्रीज को प्रोडक्ट डेवलपमेंट और टर्नकी सॉल्यूशंस सर्विसेज मुहैया कराती है. Tata Tech दुनिया के कई देशों में काम करती है. कंपनी के पास दुनिया भर में 9300 कर्मचारियों की वर्क फोर्स है. नॉर्थ अमेरिका से लेकर यूरोप तक में कंपनी का कारोबार फैला है.
दिसंबर 2022 में टाटा टेक्नोलॉजीज की पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में स्टेक बेचने की मंजूरी दी थी. उस समय रेग्युलेटरी फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने बताया था कि टाटा टेक का आईपीओ सही समय, बेहतर माहौल और रेग्युलेटरी क्लीयरेंस मिलने के बाद लॉन्च होगा.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.