रामायण की सीता बनकर मिली पहचान, इन फिल्मों टीवी शो में भी किया काम
AajTak
दीपिका चिखलिया साल 1987 के हिट टीवी शो रामायण की सीता के तौर पर घर-घर में जानी जाती हैं. उन्होंने सीता माता के किरदार से काफी लोकप्रियता हासिल की है.
धार्मिक सीरियल रामायण की सीता माता यानी दीपिका चिखलिया को जनता ने खूब प्यार दिया है. आज वे अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. दीपिका चिखलिया साल 1987 के हिट टीवी शो रामायण की सीता के तौर पर घर-घर में जानी जाती हैं. उन्होंने सीता माता के किरदार से काफी लोकप्रियता हासिल की है. बता दें दीपिका का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई में हुआ था. रामायण के अलावा दीपिका चिखलिया ने कई टीवी शो और फ़िल्में भी की हैं, आइए जानते हैं किस-किस शो में आ चुकी नजर. रामायण के अलावा इन शोज का रहीं हिस्सा दीपिका चिखलिया ने रामायण के बाद कई टीवी शोज किए हैं, जिसमें रामानंद सागर का सीरियल विक्रम और बेताल, दादा दादी की कहानी, लव कुश, द स्वोर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान अन्य इस लिस्ट में शामिल हैं. उनकी इन शोज को भी फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया. आपको बता दें दीपिका ने रामायण से पहले कई फिल्मों में भी बेहतरीन किरदार निभाया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 से एक फिल्म के साथ की थी.More Related News
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.