![रातोंरात 100 रुपये से 61 वर्षीय महिला ने कमाए 1 करोड़, जानिए कैसे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/25/791934-asha-rani-scrap-dealer.jpg)
रातोंरात 100 रुपये से 61 वर्षीय महिला ने कमाए 1 करोड़, जानिए कैसे
Zee News
मोगा की रहने वाली 61 वर्षीया आशा रानी ने पंजाब स्टेट डियर 100 मासिक लॉटरी का इनाम जीता लिया. आशा रानी ने महज 100 रुपये में लॉटरी की टिकट खरीदी थी और उसके बदौलत वह 1 करोड़ की मालकिन बन चुकी हैं.
नई दिल्ली: कहते हैं न देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के, कुछ ऐसा ही हुआ पंजाब की रहने वाली आशा रानी के साथ. पंजाब के बाघापुराना के मोगा में एक कबाड़ी की दुकान चलाने वाले परिवार जब रातोंरात करोड़पति बन गए तो हर सुनने वाला चौंक गया. दरअसल मोगा की रहने वाली आशा रानी ने पंजाब स्टेट डियर 100 मासिक लॉटरी का इनाम जीता लिया. आशा रानी ने महज 100 रुपये में लॉटरी की टिकट खरीदी थी और उसके बदौलत वह 1 करोड़ की मालकिन बन चुकी हैं.More Related News