रमजान में UAE की मस्जिदों में घूमा, मन बदला तो डच एक्टर ने अपना लिया इस्लाम; Video
AajTak
नीदरलैंड्स के एक्टर ने इस्लाम कबूल कर लिया है. एक्टर का कहना है कि वो अपने जीवन में मुश्किलों से जूझ रहे थे और अध्यात्म की तलाश में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है. एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मस्जिद में दिख रहे हैं.
नीदरलैंड्स के फेमस एक्टर डॉनी रोएलविंक ने सार्वजनिक रूप से इस्लाम कबूल कर लिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. डॉनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक मस्जिद में कलमा पढ़ते नजर आए हैं. डॉनी का कहना है कि उन्होंने इस्लाम इसलिए कबूल किया क्योंकि वो अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों से जूझ रहे थे और अध्यात्म की तलाश में थे.
पिछले साल डॉनी शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे. एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी जिससे पसलियां टूट गई थीं. इसी दौरान उन्हें कैंसर का पता चला लेकिन इलाज के बाद अब वो ठीक हो गए हैं.
फिलहाल वो इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं जहां वो अलग-अलग मस्जिदों में जा रहे हैं. उन्होंने इस्लाम का पवित्र महीने रमजान यूएई में बिताया, वहीं रहते हुए उनका मन बदला और उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया.
इस्लाम अपनाने को लेकर उनका कहना है कि खुद को आगे ले जाने के मकसद से उन्होंने इस्लाम कबूल किया है.
उन्होंने इस्लाम कबूल करने को लेकर कहा, 'मुझे दुनियाभर से खूबसूरत संदेश मिल रहे हैं और मैं इन सबके लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा. मेरे लिए कल का दिन खास था. मेरी तस्वीरें ली गई, ऑनलाइन पोस्ट की गई और मीडिया ने मेरे इस्लाम कबूल करने को खबर बनाया. बहुत से लोगों की मौजूदगी में मैंने ऐसा किया जिसके बाद ये सब होना लाजिमी था.'
ब्रिटिश इंफ्लुएंसर ने भी यूएई में अपनाया था इस्लाम
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?