
रमजान में अरब के गैर-मुस्लिमों को ध्यान में रखने चाहिए ये नियम
AajTak
अरब देशों में रोजा नहीं रखने वाले गैर मुस्लिमों के लिए रमजान के दौरान पालन करने के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. यदि कोई गैर मुस्लिम है और किसी रोजेदार के आसपास है, तो उसके लिए भी कुछ नियम कायदों का पालन तय किया गया है. इस बार तो कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए कुछ और भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.
दुनियाभर में रमजान शुरू होते ही लोगों ने रोजा रखना शुरू कर दिया है. रमजान के पहले दिन पारंपरिक तरीके से चांद को देखा जाता है जो इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नौवें महीने में आता है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रविवार 12 अप्रैल को चांद का दीदार हुआ और मंगलवार से रमजान की शुरुआत हुई. (फोटो-Getty Images) अरब देशों में रोजा नहीं रखने वाले गैर मुस्लिमों के लिए रमजान के दौरान पालन करने के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं. यदि कोई गैर मुस्लिम है और किसी रोजेदार के आसपास है, तो उसके लिए भी कुछ नियम कायदों का पालन तय किया गया है. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.