
रमजान: बहरीन में रोजे के दौरान खाने-पीने पर सख्ती, हो जाएगी जेल
AajTak
दुनियाभर में रमजान का महीना चल रहा है और लोग रोजा रख रहे हैं. इस बीच, बहरीन ने कहा है कि रमजान के दौरान जो लोग सार्वजनिक तौर पर खाते-पीते मिलेंगे उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
दुनियाभर में रमजान का महीना चल रहा है और लोग रोजा रख रहे हैं. इस बीच, बहरीन ने कहा है कि रमजान के रोजे के घंटों के दौरान जो लोग सार्वजनिक तौर पर खाते-पीते मिलेंगे, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. खाड़ी के कई देशों में रमजान के दौरान बाहर खाना-पीने पर रोक रहती है और ऐसा करना अपराध माना जाता है. हालांकि, दुबई ने अपने इस नियम में इस बार तब्दीली की है और रेस्टोरेंट पर परदा लगाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है. (फाइल फोटो-Getty Images) बहरहाल, बहरीन में रमजान में रोजा के दौरान खुले में किसी के खाते-पीते पाए जाने पर जुर्माने के साथ एक साल तक जेल की सजा दी जा सकती है. यदि दिन में कोई खाना-पीना चाहता है तो उसे घर के अंदर यह सब करना होगा. (फाइल फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.