रणबीर की 'एनिमल' से टकराएंगे 'सेल्फ मेड' स्टार शिवा कार्तिकेयन, धमाकेदार वीडियो से किया ऐलान
AajTak
'सेल्फ मेड' स्टार शिवा कार्तिकेयन की अगली फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. अनाउंसमेंट के साथ फिल्म का जो मेकिंग वीडियो शेयर किया है, उससे नजर आ रहा है कि ये बड़े स्केल पर बनी एक्शन फिल्म है. थिएटर्स में शिवा की फिल्म, रणबीर कपूर की 'एनिमल' की कमाई में सेंध लगा सकती है. आइए बताते हैं शिवा कार्तिकेयन और उनकी नई फिल्म के बारे में.
रजनीकांत, अजित कुमार, विजय सेतुपति तमिल सिनेमा के वो नाम हैं जिन्होंने इंडस्ट्री से किसी पिछले कनेक्शन के बावजूद बड़ा नाम बनाया है. इन्हीं स्टार्स की लिस्ट में पिछले कुछ सालों से एक और नाम लिया जा रहा है- शिवा कार्तिकेयन. धनुष को इंडस्ट्री में अपना मेंटर मानने वाले शिवा को 'सेल्फ मेड' स्टार कहा जाता है.
शनिवार को शिवा कार्तिकेयन की अगली फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की गई है. फिल्म का नाम है Maaveeran (हिंदी में इसका मतलब है- महावीर). फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी. रिलीज डेट अनाउंस करते हुए जो वीडियो शेयर किया गया, वो फिल्म की मेकिंग का वीडियो है. Maaveeran के बारे में ये जानकारी आम है कि शिव इसमें धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. मेकिंग वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फिल्म बड़े स्केल पर शूट हुई है.
शिवा उन तमिल स्टार्स में से हैं जिनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बहुत तगड़ा है और ऐसे में उनकी ये नई फिल्म, रणबीर कपूर की 'एनिमल' की कमाई में सेंध लगा सकती हैं. कौन हैं शिवा कार्तिकेयन और 'एनिमल' को कैसे नुक्सान पहुंचा सकती है उनकी फिल्म? आइए बताते हैं.
सेल्फ मेड स्टार शिवा कार्तिकेयन अपने कॉलेज के दिनों में शिवा मिमिक्री और स्टैंडअप कॉमेडी किया करते थे. एमबीए करने से पहले उनके पास तीन महीने का ब्रेक था और इन तीन महीनों ने उनकी जिंदगी बदल दी. इसी दौरान शिवा टीवी पर एक कॉमेडी रियलिटी शो का हिस्सा बने. अपने एक इंटरव्यू में शिवा ने बताया कि वो इस रियलिटी शो में जाने के मूड में नहीं थे, लेकिन अपने दोस्तों के कहने पर उन्होंने हिस्सा ले लिया. तकदीर ने अपना खेल दिखाया और शिवा ने शो जीत लिया.
तमिल सिनेमा के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक शंकर के साथ, असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुका शिवा का एक दोस्त इसी दौरान एक शॉर्ट फिल्म बना रहा था. ये लड़का था एटली कुमार, जो अब शाहरुख खान के साथ 'जवान' लेकर आ रहा है. एटली की शॉर्ट फिल्म को भी खूब नोटिस किया गया. उधर एटली को यंग तमिल स्टार आर्य की फिल्म डायरेक्ट करने को मिली, और इधर शिवा कार्तिकेयन को तमिल फिल्म 'एगन' के मेकर्स ने एक सपोर्टिंग रोल के लिए बुला लिया. 'एगन' में तमिल सुपरस्टार अजित कुमार लीड रोल में थे. शिवा ने उनके साथ फिल्म तो की, मगर उनके सीन्स फिल्म से कट गए.