रडार को चकमा देकर चुटकियों में गायब हुआ UFO, घबरा गए थे US के पायलट
Zee News
अमेरिका के पूर्व खुफिया निदेशक जॉन रैटक्लिफ (John Ratcliffe) ने आसमान में रहस्यमय उड़न तश्तरियां देखे जाने का दावा किया है. जॉन का कहना है कि एक बार तो उड़न तश्तरी की स्पीड इतनी तेज थी कि वह रडार को चकमा देकर उड़ गई थी.
वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व खुफिया निदेशक का दावा है कि उनकी वायु सेना और नौसेना ने कई बार एलियन की उड़न तश्तरी (UFO) को हवा में उड़ते देखा है. अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस के पूर्व निदेशक जॉन रैटक्लिफ (John Ratcliffe) ने कहा कि एक बार तो एलियन की उड़न तश्तरी ने बिना सोनिक बूम का इस्तेमाल किए आवाज की गति से भी ज्यादा स्पीड पकड़ ली थी. अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स को इंटरव्यू देते हुए जॉन रैटक्लिफ (John Ratcliffe) ने कहा कि उड़न तश्तरी को अचानक इतनी स्पीड से उड़ते देखकर वायु सेना के पायलट घबरा गए थे. उन्होंने हैरानी जताई कि आखिर वह इतनी तेजी से कैसे उड़ सकती थी. वह भी बिना सोनिक बूम पैदा किए हुए. अमेरिका के पास तो ऐसी कोई तकनीक है ही नहीं.More Related News