रक्षाबंधन के चलते DMRC ने बदल दी मेट्रो की टाइमिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Zee News
रक्षाबंधन के चलते दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. DMRC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार तड़के से ही मेट्रो सर्विस शुरू हो जाएगी.
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने शनिवार को कहा कि पिंक और मैजेंटा लाइन पर दिल्ली मेट्रो की सेवा रविवार तड़के शुरू हो जाएगी ताकि यात्रियों को रक्षाबंधन के अवसर पर सुविधा हो. सामान्य दिनों में रविवार को फेज-3 गलियारे पर मेट्रो सेवा की शुरुआत सुबह 8 बजे होती है. Service Update डीएमआरसी ने ट्वीट किया, 'रक्षाबंधन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो सेवाएं 22 अगस्त 2021 (रविवार) को पिंक लाइन पर सुबह 6 बजे और मैजेंटा लाइन पर सुबह छह बजे शुरू होंगी.' इसके अलावा लाइन नंबर 5, मुंडका- ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग पर सुबह 7 बजे और लाइन नंबर-7 मजलिस पार्क- शिव विहार लाइन पर सुबह साढ़े 4 बजे से मेट्रो सेवा शुरू होगी.' जबकि रेड लाइन एक्सटेंशन पर मेट्रो सेवाएं सुबह साढ़े 5 बजे और ब्लू लाइन एक्सटेंशन पर सुबह साढ़े 7 बजे शुरू होगी.More Related News