![ये कैसा सच्चा प्यार? महिला ने माथे पर लिखवाया पति का नाम, टैटू बनाए जाने का VIDEO वायरल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202305/_16-sixteen_nine.jpg)
ये कैसा सच्चा प्यार? महिला ने माथे पर लिखवाया पति का नाम, टैटू बनाए जाने का VIDEO वायरल
AajTak
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को अपने माथे पर टैटू बनवाते देखा जा सकता है. वो उसमें अपने पति का नाम लिखवा रही है.
लोग अपने प्रेमी या प्रेमिका के प्रति प्यार का इजहार करने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं. कुछ ऐसा ही इस महिला ने किया है. अपने पति के प्रति प्यार जाहिर करने के लिए उसने माथे पर उसके नाम का टैटू बनवाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले हाथ या शरीर के किसी और हिस्से पर अपने पार्टनर का नाम लिखवाते लोगों की कहानियां सामने आई थीं. लेकिन कभी किसी को माथे पर टैटू बनवाते शायद ही देखा गया हो.
ये महिला बेंगलुरू की रहने वाली है. इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिस पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इसमें महिला को कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है. जबकि टैटू आर्टिस्ट उसके माथे पर सतीश लिख रहा है, जो कि इस महिला के पति का नाम है.
सबसे पहले तो टैटू आर्टिस्ट एक कागज पर उसके पति का नाम लिखता है. फिर उसे महिला के माथे पर चिपका देता है. ऐसा वो फॉन्ट साइज का पता लगाने के लिए करता है. इसके बाद मशीन से टैटू बनाता है. इस दौरान महिला घबराकर आर्टिस्ट को रोकने की कोशिश करती भी दिखाई देती है. वीडियो को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में 'ट्रू लव' यानी सच्चा प्यार लिखा गया है.
एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से अभी तक 2.68 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसे 1.25 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'ये और कुछ नहीं बल्कि मूर्खता है. सच्चे प्यार को साबित करने की जरूरत नहीं होती है, ये आपकी देखभाल, स्नेह और प्राथमिकता के जरिए महसूस कराया जा सकता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस तरह की मूर्खता से अपने सच्चे प्यार को साबित न करें.'
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.