ये आदतें लाती हैं गरीबी, Chanakya Niti से जानें Goddess Laxmi की कृपा पाने के तरीके
Zee News
नीति शास्त्र के ज्ञाता आचार्य चाणक्य ने जीवन जीने के हर पहलू को लेकर आचरण के सही तरीके बताए हैं. यदि चाणक्य नीति के मुताबिक जिंदगी जिएं तो व्यक्ति खूब धन-दौलत भी कमाता है और मान-सम्मान भी पाता है.
नई दिल्ली: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) हर काल में प्रासंगिक रही हैं, चाहे वह राजा-महाराजा का समय हो या आज का समय. इन नीतियों पर चलकर राजाओं ने अपना साम्राज्य फैलाया तो शासकों ने बार-बार सत्ता पाई. वहीं अमीर (Rich) होने, मशहूर होने, सम्मानजनक जीवन जीने के लिए भी यह नीतियां बहुत कारगर हैं. वे व्यक्ति को सही ढंग से जीवन जीना सिखाती हैं. जीवन जीने की सही आदतों और तरीकों से अनजान लोग कई गलत काम करते हैं, जिससे उनके जीवन में गरीबी (Poverty) रहती है और उन्हें माता लक्ष्मी (Goddess Laxmi) का आर्शीवाद नहीं मिलता है. आज जानते हैं मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए क्या करना चाहिए. आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) कहते हैं कि आसपास गंदगी का होना दरिद्रता लाता है. जो लोग अपने आसापास साफ-सफाई नहीं रखते हैं, साफ कपड़े नहीं पहनते हैं, उन पर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है. ऐसे लोगों को समाज में सम्मान भी नहीं मिलता है. इसके अलावा दांतों की सफाई न करने वाले भी गरीबी में जीते हैं.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.