यूरोप में इस्लाम को लेकर हलचल... क्यों फ्रांस, नीदरलैंड्स से इटली तक नेताओं का रुख हो रहा तल्ख?
AajTak
यूरोप में बीते कुछ सालों में इस्लामोफोबिया तेजी से बढ़ा है. कहीं मस्जिदों पर हमले हो रहे हैं तो कहीं मुस्लिम विरोधी बयान दिए जा रहे हैं. यूरोपीय देशों के नेता भी एंटी-मुस्लिम बयानबाजी कर रहे हैं. हैरान करने वाली बात है कि इन नेताओं को पसंद भी किया जा रहा है.
कई यूरोपीय देशों में हाल फिलहाल में सत्ता बदली है. सत्ता बदलते ही वहां इस्लाम को लेकर नेताओं का मिजाज भी बदल गया है.
जॉर्जिया मेलोनी 22 अक्टूबर 2022 से इटली की प्रधानमंत्री हैं. वो कई बार इस्लाम विरोधी बयान दे चुकी हैं. अब उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मेलोनी कह रही हैं कि इस्लामी परंपराएं यूरोपीय संस्कृति के अनुरूप नहीं हैं.
मेलोनी कह रहीं हैं, 'मेरा मानना है कि इस्लामिक संस्कृति और हमारी सभ्यता के मूल्यों और अधिकारों के बीच अनुकूलता की समस्या है. हमारी सभ्यता अलग है.' उन्होंने ये भी कहा कि वो इटली में शरिया कानून लागू होने नहीं देंगी. वीडियो में मेलोनी आगे कहतीं हैं, 'ये मेरे दिमाग से निकल ही नहीं रहा है कि इटली में ज्यादातर इस्लामिक कल्चर सेंटर को सऊदी अरब से फंडिंग मिलती है.'
इस्लाम के खिलाफ मुखर रहीं हैं मेलोनी
मेलोनी का रुख हमेशा से मुस्लिम विरोधी रहा है. साल 2015 में मेलोनी ने मुस्लिमों की राजनीतिक उम्मीदवारी पर रोक लगाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि लीडरशिप के लिए मुस्लिम व्यक्ति को उम्मीदवार बनाना अच्छा आइडिया हो सकता है.
साल 2016 में क्रिसमस के दिन बर्लिन में हुए हमले के बाद मेलोनी ने कहा था कि मुस्लिम अप्रवासियों को इटली में एंट्री नहीं दी जानी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.