
यूरेनियम जब्त होने पर पाकिस्तान के बाद अब चीन ने भारत को सुनाया
AajTak
मुंबई में दो लोगों के पास से सात किलोग्राम यूरेनियम बरामद किए जाने के मामले में पाकिस्तान के बाद अब चीन ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. मुंबई में यूरोनियम बरामद किए जाने पर चीन ने कहा है कि परमाणु आतंकवाद एक वास्तविक सुरक्षा चुनौती है जिसका सामना अंतरराष्ट्रीय समुदाय को करना पड़ता है.
मुंबई में दो लोगों के पास से सात किलोग्राम यूरेनियम बरामद किए जाने के मामले में पाकिस्तान के बाद अब चीन ने प्रतिक्रिया दी है. मुंबई में यूरोनियम बरामद किए जाने पर चीन ने कहा है कि परमाणु आतंकवाद एक वास्तविक सुरक्षा चुनौती है जिसका सामना अंतरराष्ट्रीय समुदाय को करना पड़ता है. सरकारों के पास परमाणु सामग्री पर नियमन की प्रक्रिया, परमाणु तस्करी से निपटने और परमाणु सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है. (फोटो-Getty Images) फिलहाल, मुंबई में सात किलोग्राम यूरेनियम मिलने के मामले की जांच पड़ताल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है. पहले इस घटना की जांच मुंबई पुलिस की एसआईटी यूनिट कर रही थी. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस के एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने 5 मई की रात में जिगर जीएस पांड्या और अबू ताहिर अफजल चौधरी नाम के दो लोगों को मुंबई के बाहरी इलाके से अरेस्ट किया किया था. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.