![यूपी में IIT-IIM के ग्रेजुएट्स बनेंगे उद्यमी मित्र, जानें- क्या होगी जिम्मेदारी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202305/india_today35_christ_students-sixteen_nine.jpg)
यूपी में IIT-IIM के ग्रेजुएट्स बनेंगे उद्यमी मित्र, जानें- क्या होगी जिम्मेदारी
AajTak
देश-विदेश के शीर्ष संस्थानों के 105 पेशेवरों को उद्यमी मित्र बनाया गया है. ये 105 पेशेवर जिन्हें उद्यमी मित्र कहा जाएगा, वे पेशेवर हैं जिन्हें भारत और विदेशों के शीर्ष संस्थानों से चुना गया था. इन सभी को 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऑफर लेटर मिलने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश सरकार IIT और IIM सहित देश-विदेश के शीर्ष संस्थानों से ग्रेजुएट्स को 'उद्यमी मित्र' की पोस्ट पर नियुक्त कर रही है. ये निवेशकों और विभिन्न सरकारी विभागों के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेंगे. ये उद्यमी मित्र यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के जरिये यूपी सरकार को मिले 35,000 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन में तेजी लाने का काम करेंगे.
जानकारी के अनुसार देश-विदेश के शीर्ष संस्थानों के 105 पेशेवरों को उद्यमी मित्र बनाया गया है. ये 105 पेशेवर जिन्हें उद्यमी मित्र कहा जाएगा, वे पेशेवर हैं जिन्हें भारत और विदेशों के शीर्ष संस्थानों से चुना गया था. इन सभी को 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऑफर लेटर मिलने की संभावना है. उद्यमी मित्र की भर्ती का उद्देश्य निवेश प्रस्तावों के कार्यान्वयन को तेजी से ट्रैक करना और यह सुनिश्चित करना है कि आने वाले उद्योगपतियों को राज्य में अपनी इकाइयां स्थापित करने में कोई बाधा न आए.
निवेशकाें के फ्रेंड बनेंगे ये प्रोफेशनल्स दूसरी ओर, उद्यमी मित्र, जैसा कि नाम से पता चलता है, उद्योगपतियों को सरकारी प्रोत्साहनों के बारे में सूचित करने के लिए मंजूरी प्राप्त करने में सहायता करके निवेशकों के लिए एक "मित्र" के रूप में कार्य करेगा. पोस्ट के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमबीए की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. एक अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में धाराप्रवाह होना चाहिए और उनकी उम्र 25 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
कितने मिले आवेदन गौरतलब है कि उद्यमी मित्र के पदों के लिए कुल 1,387 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 709 उम्मीदवार कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा में शामिल हुए थे. अंत में, 105 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से 87 पुरुष और 16 महिला उम्मीदवारों का चयन किया गया. उम्मीदवारों को 26 मई को ऑफर लेटर मिलने की संभावना है. 105 उद्यमी मित्र को 14 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसके बाद उन्हें कार्यभार आवंटित किया जाएगा.
साथ ही इंटरव्यू और कंप्यूटर टेस्ट के लिए भी एसओपी बनाई गई थी. इंटरव्यू के लिए 25 अंक और कंप्यूटर टेस्ट के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए थे. दूसरी ओर आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ या एकेटीयू लखनऊ जैसे प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रश्नपत्र तैयार कर कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा कराई गई. इसके बाद साक्षात्कार हुए, साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों द्वारा सभी शैक्षिक और अनुभव प्रमाण पत्र मूल रूप में प्रस्तुत किए गए थे.
कहां होगी नियुक्ति यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता 'नंदी' के अनुसार, निवेशकों को बेहतर सहायता प्रदान करने की दृष्टि से सीएम योगी ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से राज्य में हस्ताक्षरित 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू को लागू करने और एक नियुक्त करने का निर्णय लिया था. जल्द ही सभी 105 उद्यमी मित्रों को जिलों के इन्वेस्ट यूपी कार्यालय व मुख्यालय में नियुक्ति दी जाएगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.