यूपी बोर्ड रिजल्ट्स 10th/12th 2021 लाइव: 12वीं का रिजल्ट 97.88%
Zee News
10वीं का यूपी बोर्ड का रिजल्ट 99.53% और 12वीं का रिजल्ट 97.88% रहा है. 10वीं में कुल छात्रों की संख्या 29,96031 लाख थी तो वहीं इसमें से 29,82031 लाख छात्र पास हुए.
लखनऊः UPMSP UP Board 10th\12th Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2021 घोषित हुआ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 31 जुलाई 2021 को दोपहर 3.30 बजे यूपी बोर्ड परिणाम 2021 घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UPMSP 10th 12th Result 2021) चेक कर सकते हैं. ऐसा रहा है रिजल्ट जानकारी के मुताबिक, 10वीं का यूपी बोर्ड का रिजल्ट 99.53% और 12वीं का रिजल्ट 97.88% रहा है. 10वीं में कुल छात्रों की संख्या 29,96031 लाख थी तो वहीं इसमें से 29,82031 लाख छात्र पास हुए. उत्तर प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल में ओवरऑल छात्रों का पासिंग परसेंटेज 99.53 रहा है. यूपी बोर्ड 10वीं में कुल 29 लाख 96 हजार 031 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.More Related News