यूपी चुनाव: 'NRC-NPR लाए तो यहीं शाहीनबाग बना देंगे', बाराबंकी में ओवैसी का बयान
AajTak
बाराबंकी में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर भाजपा सरकार एनपीआर (NPR) और एनसीआर (NRC)कानून बनाएगी तो हम यहीं पर शाहीनबाग बना देंगे.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. लिहाजा बाराबंकी में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद ए मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर भाजपा सरकार एनपीआर (NPR) और एनसीआर (NRC)कानून बनाएगी तो हम यहीं पर शाहीनबाग बना देंगे. हाय @narendramodi जी, क्या एक्टिंग करते हो आप! मोदी ग़लती से राजनीति में आ गए और bollywood actors बच गए। अगर वो bollywood में होते तो Best Actor के सारे पुरस्कार उन्हें ही मिलते। pic.twitter.com/PLiUcRgFGv
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.