यूपी: उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र रावत ने मांगा VRS, बीजेपी के टिकट पर मिल्कीपुर उपचुनाव लड़ने की चर्चा
AajTak
मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट के दावेदार उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र कुमार रावत ने वीआरएस की अर्जी डाली है. इसी साल 31 मार्च को सुरेंद्र रावत का रिटायरमेंट है लेकिन उससे पहले ही उप परिवहन आयुक्त ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्जी शासन को भेजी है.
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यूपी का सियासी पारा हाई है. इस बीच राज्य के एक अधिकारी ने वीआरएस मांगा है. चर्चा है कि वह बीजेपी से उपचुनाव के लिए टिकट मांग रहे हैं. दरअसल, मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट के दावेदार उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र कुमार रावत ने वीआरएस की अर्जी डाली है.
इसी साल 31 मार्च को सुरेंद्र रावत का रिटायरमेंट है लेकिन उससे पहले ही उप परिवहन आयुक्त ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्जी शासन को भेजी है. माना जा रहा है कि मिल्कीपुर सुरक्षित सीट पर नए चेहरे की तलाश में बीजेपी सुरेंद्र रावत को भी प्रत्याशी बना सकती है. मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से बाबा गोरखनाथ और सुरेंद्र रावत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है जिसकी वजह से ही रिटायरमेंट से ढाई महीने पहले रावत ने वीआरएस के लिए अर्जी दी है.
हालांकि सुरेंद्र रावत ने शासन को भेजे अपने पत्र में पारिवारिक कारणों को वजह बताया है, लेकिन चर्चा है कि असल वजह चुनावी है. सुरेंद्र रावत मिल्कीपुर सीट पर जातिगत समीकरण के आधार पर बीजेपी के लिए एक नए और बड़े वोट बैंक का चेहरा हो सकते हैं. 5 फरवरी को मिल्कीपुर में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में शासन अगर सुरेंद्र रावत की अर्जी पर जल्द निर्णय नहीं लगा तो उनकी राजनीतिक पारी शुरू होने से पहले विराम भी लग सकता है.
मिल्कीपुर सीट पर प्रत्याशी के दौड़ में गोरखनाथ बाबा सबसे प्रबल दावेदार हैं. 2017 में मिल्कीपुर से विधायक रह चुके गोरखनाथ 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद से 13000 वोट से हारे थे. ऐसे में गोरखनाथ बाबा की इलाके में राजनीतिक पकड़, और जातिगत खेमेबंदी दावेदारी को मजबूत करती है. लेकिन भाजपा हमेशा नए प्रयोग नए चेहरे को लेकर भी जानी जाती रही है. ऐसे में मिल्कीपुर सीट पर नए चेहरों पर भी बीजेपी दाव लगाने का प्रयोग कर सकती है.
नए चेहरों में पूर्व नौकरशाह उप परिवहन आयुक्त रहे सुरेंद्र रावत का नाम चर्चा में है. पार्टी के संगठन से नए चेहरों में प्रदेश अनुसूचित मोर्चा के कोषाध्यक्ष चंद्रकेश रावत के साथ साथ पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी भी चर्चा में हैं. इस बार के मिल्कीपुर चुनाव में वोटों का गणित भी बदला है. 2022 के विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस और बसपा मैदान में थी. इस बार यह दोनों दल लड़ाई से बाहर हैं. 2022 के चुनाव में कांग्रेस और बसपा को मिलकर 17.5 हजार मिले थे और भाजपा 12, 913 वोटों से हार गई थी. ऐसे में बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ही कांग्रेस और बसपा की झोली वाले वोट बैंक पर नजर गड़ाए हैं. दोनों ही इस वोट बैंक को अपने पाले में करने में जुटे हैं.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगी हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही जांच में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में मेंडोरी के जंगल में 52 किलो सोने और 10 करोड़ रुपये कैश से लदी इनोवा कार मिली थी, इस मामले में अहम जानकारियां सामने आई हैं. अब जांच एजेंसियां कार के मालिक, उसे जंगल तक ले जाने वाले और सौरभ के कनेक्शन को जोड़ते हुए साजिश की परतें खोल रही हैं.
गंगा नदी का एक नाम ब्रह्मकन्या है. परमपिता ब्रह्मा के कमंडल का जल गंगा जल ही है. उन्होंने सबसे पहले गंगा को शुचिता का वरदान दिया. सप्तऋषियों के आशीर्वाद पाने के बाद गंगा पंडिता कहलाईं. इस तरह उनका नामकरण हुआ और वह पंडितों व ज्ञानियों के समान ही पूज्य मानी गईं. इसीलिए गंगा जल से आचमन किया जाना श्रेष्ठ माना जाता है.
सब-इंस्पेक्टर कमलेंदु धर ने बताया कि हम घुसपैठ के पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनका यहां आने का मकसद क्या था और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोइनुद्दीन मियां, रिमोन मियां, रहीम अहमद और सुमन मियां के रूप में हुई है.