![यूनिवर्सिटी एग्जाम में सामूहिक नकल करने वाली 28 छात्राओं को मिले Zero नंबर, साथ में 500 रुपये फाइन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202305/whatsapp_image_2023-05-11_at_17.55.19_0-sixteen_nine.jpeg)
यूनिवर्सिटी एग्जाम में सामूहिक नकल करने वाली 28 छात्राओं को मिले Zero नंबर, साथ में 500 रुपये फाइन
AajTak
एक ही कमरे में बैठ, एक साथ इकट्ठा हो कर इम्तिहान देना सूरत की वीरनर्मद युनिवर्सिटी की छात्राओं को महंगा पडगया. दरअसल इम्तिहान में मास कॉपी केस का मामला सामने आने पर युनिवर्सिटी के जरिए सख्त कार्यवाही की गई है. जानिए क्या है पूरा मामला
विश्वविद्यालयी परीक्षा में सामूहिक नकल के आरोप में सूरत की वीरनर्मद यूनिवर्सिटी की 28 छात्राओं को जीरो नंबर के साथ 500 रुपये का जुर्माना किया गया है. इन छात्राओं ने एक ही कमरे में बैठकर एक ही पेपर दिया था. इस परीक्षा में नकल की जानकारी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी ने सख्त कार्रवाई की है.
ये छात्राएं एक ही कमरे में बैठकर इम्तिहान दे रही थीं. दरअसल इम्तिहान में मास कॉपी केस का मामला सामने आने पर युनिवर्सिटी के जरिए सख्त कार्यवाही की गई है. इस मामले में पकड़ी गई 28 छात्राओं को जिस विषय का पेपर था, ऐसे अंग्रेज के विषय में जीरो मार्क और 500 रुपये का जुर्माना किया गया.
सूरत की विश्व भारती कॉलेज में मास कॉपी केस में पकडी गई 28 छात्राओं पर यूनिवर्सिटी ने सख्त कार्यवाही की, ताकि दूसरे छात्र इम्तिहान में कॉपी ना करें. इसलिए सभी छात्राओं को जीरो मार्कस् भी दिया गया.
बता दें कि वीरनर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के तहत सूरत के कामरेज विश्व भारती कॉलेज में 6 अप्रैल को अग्रेंजी विषय की परीक्षा थी. परीक्षा के दौरान छात्राओं के जरिए मास कॉपी करने की जानकारी यूनिवर्सिटी को मिली थी. जिस के बाद यूनिवर्सिटी ने स्पेशल स्क्वॉड की टीम को यहां भेजा था जिसमें एक एग्जाम रूम से 10 छात्राओं के पास से माईक्रो जिरॉक्स और हाथों से पेपर में लिखी हुई कुछ पर्चियां भी बरामद हुई थी. क्लास की दूसरी छात्राओं के जरिए इम्तिहान में कॉपी करने की बात सामने आई. साथ ही जो जवाब छात्राओं ने पेपर में लिखे थे, वो सभी एक जैसे थे. जिसे स्पेशियल स्क्वॉड की टीम को प्राइमरी लेवल पर मास कॉपी केस का मामला लगा. साथ ही कॉलेज का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया तो मासकॉपी केस पाया गया.
इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यूनिवर्सिटी की और से 28 छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. सभी 28 छात्राओं को जीरो मार्क्स दिए गए और 500 रुपये का जुर्माना और 3 साल के लिए सस्पेन्ड किया गया.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.