
यूक्रेन संकट के चलते टल जाएगा LIC IPO? चेयरमैन ने दिया ये अपडेट
AajTak
LIC IPO Date: भारत में लोग बेसब्री से LIC IPO का वेट कर रहे हैं. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा. कंपनी अगले महीने IPO लाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है.
यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका के बीच पिछले कुछ समय से जारी तनातनी के कारण पिछले कुछ हफ्तों से स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव (Volatility in Stock Markets) देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर, भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की आईपीओ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.इसी बीच सोमवार को LIC के चेयरमैन एम आर कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सभी लोग इस बात की उम्मीद कर रहे थे कि कुमार LIC के IPO की डेट (LIC IPO Date) घोषित करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, कुमार ने इस दौरान आईपीओ को लेकर कुछ अहम अपडेट दिए.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.