
यूक्रेन को MiG-29 देने का फैसला पोलैंड का निजी मसला, अमेरिका ने ठुकराया प्रस्ताव
AajTak
अमेरिका और NATO देश पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे जंग में सीधे रूस से मुकाबला नहीं करेंगे. अब पोलैंड के यूूक्रेन को फाइटर जेट देने पर जंग के और ज्यादा बढ़ने की आशंका है.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग पिछले 14 दिन से जारी है. यूक्रेन के सपोर्ट में अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. ब्रिटेन, पोलैंड, हंगरी सहित जापान भी यूक्रेन को सपोर्ट कर रहा है. इस बीच पोलैंड ने अमेरिका को अपने सभी रशियन मेड MiG-29 फाइटर जेट देने का ऐलान किया, ताकि यूक्रेन जंग में इसका इस्तेमाल कर सके. लेकिन अमेरिका ने पोलैंड का यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है.
अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन को एयरक्राफ्ट देने या ना देने का फैसला पोलैंड का निजी विचार है. इसके लिए NATO के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करना ठीक नहीं.
एजेंसी के मुताबिक अमेरिका ने पोलैंड के इस प्रस्ताव को गैरजरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव NATO गठबंधन के लिए चिंता का विषय है. पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी जॉन किर्बी ने कहा कि पोलैंड के फाइटर जेट्स को जर्मनी में स्थित US/NATO के जॉइंट बेस में तैनात करना ठीक नहीं है. किर्बी ने कहा कि हमें नहीं पता कि पोलैंड के इस प्रस्ताव के पीछे क्या तर्क है, लेकिन हम इस मसले पर पौलैंड से बात जारी रखेंगे.
इससे पहले मंगलवार को पोलैंड ने कहा था कि वह अपने सभी MiG-29 फाइटर जेट अमेरिका को दे देगा. ताकि इन फाइटर जेट्स का इस्तेमाल यूक्रेन में रूसी सेना के खिलाफ किया जा सके. बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की यूरोपीय देशों से कई बार फाइटर जेट्स की मांग कर चुके हैं. उनकी मांग के बाद कई यूरोपीय देश यूक्रेन को फाइटर जेट देने पर विचार कर रहे हैं. यूरोपीय देशों का यह फैसला रूस से जंग में यूक्रेन का हौसला बढ़ा सकता है. लेकिन ऐसा करने पर युद्ध के बड़े स्तर पर पहुंचने का खतरा बढ़ जाएगा.
अमेरिकी विदेश मंत्री विक्टोरिया नुलैंड ने कहा है कि पोलैंड ने फाइटर जेट देने के प्रस्ताव से पहले हमें इसकी जानकारी नहीं दी. उन्होंने अमेरिकी संसद में सांसदों से कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी तब लगी, जब वे संसद में बयान देने के लिए घर से निकल चुकी थीं. उन्होंने कहा कि हम इस पर विचार करेंगे कि पोलैंड के इस प्रस्ताव पर हमें क्या प्रतिक्रिया देनी है.
यूक्रेन से लगातार आ रही फाइटर जेट्स की मांग के बाद अमेरिका एक प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहा है. प्रस्ताव के मुताबिक पोलैंड, यूक्रेन को सोवियत युग (USSR) के फाइटर प्लेन देगा. बदले में पोलैंड के नुकसान की भरपाई के लिए अमेरिका उन्हें आधुनिक F-16 प्लेन देगा. ये सभी प्लेन इस्तेमाल किए हुए होंगे. यूक्रेन के पायलट्स को सोवित काल के लड़ाकू विमान उड़ाने की ट्रेनिंग पहले ही दी जा चुकी है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.