
यूक्रेन के स्कूल पर रूस की भीषण बमबारी, 60 लोगों के मारे जाने की आशंका
AajTak
पूर्वी यूक्रेन के एक स्कूल पर रविवार को भीषण बमबारी हुई. बमबारी की इस घटना में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में रूस और यूक्रेन, दोनों देशों की सेना में भीषण जंग चल रही है. जंग का केंद्र बन गए पूर्वी यूक्रेन के एक स्कूल पर रविवार को भीषण बमबारी हुई. बमबारी की इस घटना में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक गवर्नर ने इस बमबारी में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. जानकारी के मुताबिक रूस की सेना ने पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र के बिलोहोरिवका गांव में स्थित स्कूल पर बमबारी की. रूस की ओर से की गई इस भीषण बमबारी में 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक लुहांस्क के गवर्नर सेरही गदाई ने रूसी हमले की जानकारी देते हुए कहा है कि रूसी सेना ने जिस स्कूल को निशाना बनाया. उस स्कूल में आम नागरिकों ने शरण ले रखी थी. लुहांस्क के गवर्नर का दावा है कि रूसी सेना की ओर से की गई भीषण बमबारी के कारण स्कूल की इमारत में आग लग गई. इस आग को करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.