युद्ध के 22 दिन, कीव पर नहीं हुआ कब्जा, यूक्रेन का मुंहतोड़ जवाब, गलती कर बैठे पुतिन?
AajTak
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने व्लादिमीर पुतिन की चुनौतियां कई गुना बढ़ा दी हैं. कहने को उनकी सेना काफी मजबूत है, हथियार भी अत्याधुनिक हैं, लेकिन जमीन पर यूक्रेन संग जारी युद्ध ने कई समीकरण बदल दिए हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के 22 दिन हो गए हैं. जमीन पर स्थिति अभी भी ज्यादा नहीं बदली है. रूस की बमबारी जारी है, यूक्रेन का मुंहतोड़ जवाब जारी है और कीव को लेकर आर-पार की जंग दिख रही है. अब कहने को रूस अभी भी ज्यादा ताकतवर दिखाई देता है, लेकिन जमीन पर अपने कम संसाधनों का भी बेहतर इस्तेमाल कर यूक्रेन ने रूस को काफी परेशान किया है.
युद्ध के 22 दिन, कहां खड़ा रूस?
यही कारण है कि युद्ध के 22 दिन पूरे होने के बाद भी रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा नहीं कर पाई है. अब तो ऐसी खबरें आ रही हैं कि रूस के पास कुछ ही दिनों का गोला-बारूद बचा है. रूस ने जरूर ऐसे दावों को खारिज कर दिया है, लेकिन लगातार मर रहे उसके सैनिक और हथियारों को हो रहा नुकसान अलग ही कहानी बयां करते हैं. यूक्रेन भी लगातार दावा कर रहा है कि अब तक रूस के 100 से ज्यादा रूसी विमानों को नुकसान पहुंचाया गया है, हजारों सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया गया है.
अब सवाल ये उठता है कि क्या व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला कर कोई बड़ी गलती कर दी है? जितना आसान वे इस ऑपरेशन को समझ रहे थे, वो उतना ही ज्यादा चुनौतियों वाला साबित हो गया है? सवाल ये भी क्या अब युद्ध के 22 दिन बाद पुतिन, जेलेंस्की संग किसी समझौते पर आने का प्रयास कर रहे हैं? क्या वे अब किसी तरीके से इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं?
वो प्रस्ताव जो युद्ध का अंत करता
जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक रूस की तरफ से कुछ प्रस्ताव तो रखे गए हैं. एक प्रस्ताव तो ये है कि यूक्रेन 'न्यूट्रल देश' बन जाए जहां पर बिना किसी गंभीर सैन्य या संप्रभु शक्ति के उसे रहना पड़ेगा. लेकिन यूक्रेन इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर रहा है. इसी वजह से ये युद्ध 22 दिन तक खिच चुका है क्योंकि पुतिन की डिमांड जेलेंस्की मान नहीं रहे हैं और जेलेंस्की के सामने पुतिन बिल्कुल भी झुकने को तैयार नहीं हैं. यही कारण है कि 22 दिन बाद भी जमीन पर तनाव कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. बातचीत का दौर होता रहता है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता. सहमति किसी बात पर बनती नहीं दिखती.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.
UN human rights council ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि ईरान ने 2024 में 901 लोगों को फांसी दी, और इनमें 31 महिलाएं भी शामिल हैं. मौत की सजा का शिकार एक ऐसी महिला भी हुई जिसने अपनी बेटी को रेप से बचाने के लिए, अपने पति की हत्या की थी. आइए जानते हैं क्या कहती है ये रिपोर्ट. साथ ही ये भी जानेंगे कि महिलाओं को लेकर ईरान इतना सख्त क्यों है.
हश मनी मामले में सजा पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट पर ही सवाल उठा दिए. ट्रंप ने कहा कि मैं इसे अन्याय विभाग समझता हूं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से सजा का ऐलान टालने की गुहार भी लगाई है. देखें यूएस टॉप-10.