यमन के समुद्र में शरणार्थियों से भरी नाव डूबी, 49 लोगों की मौत, 140 लापता
AajTak
IOM ने मंगलवार को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि 71 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें से आठ को अस्पताल ले जाया गया. इसके अलावा, मरने वालों में छह बच्चे और 31 महिलाएं शामिल हैं.
हॉर्न ऑफ अफ्रीका से यमन जा रहे शरणार्थियों और प्रवासियों को ले जा रही नाव के डूबने से 49 लोगों की मौत हो गई और 140 लापता हो गए. अल जजीरा ने संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी. रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को नाव पलट गई, उसमें करीब 260 लोग सवार थे, जिनमें से ज्यादातर इथियोपिया और सोमालिया के थे. सभी यमन पहुंचने के लिए अदन की खाड़ी को पार करते हुए सोमालिया के उत्तरी तट से निकले थे. इसकी दूरी करीब 320 किमी (200 मील) बताई गई.
अल जजीरा ने बताया कि हॉर्न ऑफ अफ्रीका और पूर्वी अफ्रीका से आए शरणार्थियों और प्रवासियों को यमन के रास्ते सऊदी अरब और क्षेत्र के अन्य अरब देशों तक पहुंचने के लिए खतरनाक यात्रा का सामना करना पड़ रहा है.
IOM ने मंगलवार को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि 71 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें से आठ को अस्पताल ले जाया गया. इसके अलावा, मरने वालों में छह बच्चे और 31 महिलाएं शामिल हैं. इससे पहले अप्रैल में यमन पहुंचने की कोशिश कर रहे जिबूती के तट पर दो जहाज़ों के डूबने से 62 लोगों की मौत हो गई थी.
IOM ने आगे कहा कि इस रूट पर कम से कम 1,860 लोग मारे गए या लापता हो गए, जिनमें 480 डूब गए. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, यमन में लगभग एक दशक से चल रहे युद्ध के विनाशकारी प्रभावों के बावजूद अधिक शरणार्थी और प्रवासी इस रूट से जा रहे हैं.
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कई महीनों से ईरान समर्थित हौथियों ने अदन की खाड़ी में कमर्शियल और सैन्य जहाजों पर हमले किए हैं, जिसमें इज़रायल से गाजा पर युद्ध समाप्त करने की मांग की गई है. जिसके जवाब में अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ने अंतरराष्ट्रीय हितों की रक्षा के प्रयास में यमन पर हवाई हमले किए हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ उन तमाम NATO देशों को पलटवार की चेतावनी दी है जिनके हथियारों से रूस पर हमले किए गए हैं, रूस ने 33 महीने से जारी यूक्रेन जंग में कल पहली बार मध्यम दूरी की ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का हमला किया जिसकी रफ्तार 10 मैक है, यानी आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार. देखें रणभूमि.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.