मोदी कैबिनेट की अहम बैठक, राज्यों में ओबीसी आरक्षण के बिल पर लगेगी मुहर
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में केंद्र सरकार एक बार फिर ओबीसी वर्ग के लिए बड़ा फैसला ले सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में केंद्र सरकार एक बार फिर ओबीसी वर्ग के लिए बड़ा फैसला ले सकती है. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट से बुधवार को संविधान संशोधन बिल को मंजूरी मिल सकती है. ऐसा होने पर राज्यों को अपनी ओबीसी लिस्ट बनाने का अधिकार होगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इस बिल को संसद में पेश किया जाएगा और मॉनसून सत्र में ही इसे पास करवाने की कोशिश होगी. आपको बता दें कि इसी साल मई महीने में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि ओबीसी सूची को बनाने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास ही है, राज्य ऐसा नहीं कर सकते हैं. लेकिन केंद्र और राज्यों की ओर से इसका विरोध किया गया था. यही कारण है कि अब कैबिनेट के जरिए इस बिल को लाया जा रहा है. यूपी चुनाव से पहले केंद्र के बड़े फैसले अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां पर ओबीसी समुदाय एक बड़ा वोटर वर्ग है. ऐसे में हाल ही के दिनों में केंद्र सरकार की ओर से लिया गया ये दूसरा बड़ा फैसला है, जो सीधे तौर पर ओबीसी समुदाय को प्रभावित करता है. कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने मेडिकल सीट्स में ओबीसी कोटे की मंजूरी दी थी. जिसमें 27 फीसदी ओबीसी और दस फीसदी आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए केंद्रीय कोटे में आरक्षण देने का फैसला लिया गया था. यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र की ओर से इन्हें बड़ा दांव माना जा रहा है.आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.
महाराष्ट्र चुनावों के नतीजों के बाद यह सवाल बड़ा है कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? देवेंद्र फडणवीस की भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. सवाल यह है कि क्या वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापस आएंगे या कोई अन्य चेहरे को मौका मिलेगा? लेकिन इन सब सवालों के बीच एक सवाल ये भी कि क्या अब M फैक्टर मतलब मुस्लिम नहीं महिला? देखें