मैरिज हॉल, अपार्टमेंट, लग्जरी फ्लैट्स और कंपनियों में ऊंचे पद... समझें मनी ट्रेल... कैसे अर्पिता मुखर्जी ने करोड़ों रुपये बनाए
AajTak
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी पर ईडी की रेड पड़ने के बाद कई खुलासे हुए. जांच में सामने आया कि अर्पिता कई कंपनियों में डायरेक्टर थीं. ईडी को शक है कि इन कंपनियों का इस्तेमाल पैसों को ठिकाने लगाने में किया जाता था. इस बात को लेकर आजतक ने अपनी पड़ताल की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.
बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता से जुड़ी 3 कंपनियां ईडी की जांच के घेरे में हैं. जांच एजेंसी को शक है कि पार्थ के साथ जुड़ने के बाद अर्पिता को इन कंपनियों में डायरेक्टर बनाया गया.
ईडी ने जब अर्पिता के 2 कमरे वाले अपार्टमेंट में 22 जुलाई को छापा मारा था तो 21 करोड़ 90 लाख कैश, सोने के जेवर और विदेशी मुद्रा की खेप मिली थी. पांच दिन बाद ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के एक और अपार्टमेंट से 27 करोड़ 90 लाख के नोट, पांच करोड़ का सोने और विदेशी मुद्रा जब्त की थी. पार्थ ने अर्पिता को भी कोलकाता की 3 कंपनियों का डायरेक्टर बना दिया था.
इस मुद्दे से जुड़े राज खोलने के लिए आजतक इसकी तह तक पहुंचा. जांच में पता चला कि सिम्बियोसिस मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड, सेंट्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड और एचे एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को सिर्फ कागज पर काम करते हुए दिखाया गया था.
कंपनी के दस्तावेजों के मुताबिक 21 मार्च 2011 से सिम्बायोसिस मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड कई प्रकार की वस्तुओं के थोक व्यापार में शामिल है. इस कंपनी में 1 जुलाई 2021 को कल्याण धर नामक व्यक्ति को सह-निदेशक बनाया गया.
कागजों पर सेंट्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड विशेष प्रयोजन के लिए बनने वाली मशीनरी के निर्माण में शामिल है. अर्पिता मुखर्जी को 9 नवंबर 2011 को इसका डायरेक्टर बनाया गया. 2018 में कल्याण धर भी निदेशक के रूप में कंपनी में शामिल हुआ.
29 अक्टूबर 2014 को रिकॉर्ड में आई कंपनी Echhay Entertainment Private Limited को मनोरंजन में शामिल दिखाया गया है. अर्पिता मुखर्जी इसकी पहली डायरेक्टर थीं. कल्याण धर को 2018 में इसका दूसरा डायरेक्टर बनाया गया. उसी साल वह अर्पिता के साथ सेंट्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बना.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.