
'मैं नरक में था, टॉयलेट पिया...' झकझोर देगी म्यांमार भूकंप के 5 दिन बाद मलबे से बाहर आए टीचर की आपबीती
AajTak
पांच दिन होटल के मलबे में दबे टीचर माउंग एक बेड के नीचे जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहे थे. भूकंप के समय दो चीजों ने उनकी मदद कि एक स्कूल की पढ़ाई और दूसरा खुद का टॉयलेट. जब 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, तब प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर टिन माउंग हटवे भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीक सागाइंग में थे.
"पूरा होटल गिर गया, मुझे लगा मैं नरक में था, मैं 'मुझे बचाओ, मुझे बचाओ' चिल्ला रहा था. मेरा शरीर बहुत गर्म हो रहा था और मुझे बस पानी की जरूरत थी. मुझे कहीं से पानी नहीं मिल पा रहा था. इसलिए मुझे अपनी बॉडी से निकलने वाले तरल पदार्थों को पीना पड़ा." म्यांमार भूकंप के पांच दिन बाद मलबे से बाहर निकाले गए टिन माउंग हटवे (Tin Maung Htwe) की जिंदगी के लिए संघर्ष की कहानी भावुक कर देगी.
पांच दिन बाद मलबे से बाहर निकाला शुक्रवार (28 मार्च 2025) को म्यांमार और थाईलैंड में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. भूकंप में मरने वालों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंच गई है जबकि 4,639 लोग घायल हैं और करीब 400 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं, थाईलैंड में भूकंप से कम से कम 18 लोग मारे गए हैं. भूकंप के पांच दिन बाद 47 साल के टिन माउंग हटवे को जिंदा बाहर निकाला गया.
जिंदा रहने के लिए दो चीजें काम आई- स्कूल में पढ़ाया पाठ और टॉयलेट पांच दिन होटल के मलबे में दबे टीचर माउंग एक बेड के नीचे जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहे थे. भूकंप के समय दो चीजों ने उनकी मदद कि एक स्कूल की पढ़ाई और दूसरा खुद का टॉयलेट. जब 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, तब प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर टिन माउंग हटवे भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीक सागाइंग में थे. भूकंप के समय माउंग को अपने स्कूल का वो पाठ याद आ गया जिसमें बताया गया था कि अगर भूकंप आए तो बिस्तर या टेबल के नीचे चले जाओ.
म्यांमार के भूकंप के बाद की तस्वीर (एएफपी)
मलबे के नीचे दबे टिन माउंग ने क्या-क्या बताया? न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने कहा, "जैसे ही मैं बिस्तर के नीचे गया, पूरा होटल गिर गया और रास्ता ब्लॉक हो गया. मैं केवल 'मुझे बचाओ' कह सकता था. मैं 'मुझे बचाओ, मुझे बचाओ' चिल्ला रहा था. मुझे ऐसा लगा जैसे मैं नरक में था. मेरा शरीर बहुत गर्म हो रहा था और मुझे बस पानी की ज़रूरत थी. मुझे वह पानी कहीं से नहीं मिल पा रहा था. इसलिए मुझे अपने शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों (पसीना और मूत्र) को पीना पड़ा." यह उन्होंने तब बताया जब उनकी नाक में ऑक्सीजन की नली लगी हुई थी और उनके कमजोर शरीर में पानी या दवा पहुंचाने के लिए दो इंट्रावेनस ड्रिप लगी हुई थी.

ब्लू जोन ऐसे क्षेत्र हैं जहां लोगों की लॉन्जिविटी (जीवन प्रत्याशा) बाकी इलाकों के लोगों की तुलना में अधिक होती है और यहां रहने वाले अधिकांश लोग 100 साल के आसपास तक जीते हैं. अमेरिका के लेखक, रिसर्चर और शिक्षक डैन ब्यूटनर ने इन इलाकों की खोज की थी. उन्होंने इतने साल तक इन लोगों के स्वस्थ और लंबी उम्र तक जीने के पीछे के कारणों पर भी रिसर्च की थी.

इस वक्त दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से नाराज है. हर देश अपने-अपने तरीके से ट्रंप के टैरिफ वॉर का विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में चीन भी है, जो ट्रंप की नीतियों से खफा होकर एक अलग तरह से विरोध जता रहा है.चीन के सोशल मीडिया यूजर्स ने अमेरिका का मजाक उड़ाने का नया तरीका अपनाया है. चीनी यूजर्स ने AI से बने मीम्स और वीडियो के जरिए अमेरिका और ट्रंप को निशाने पर लिया है.

एक भारतीय महिला ने अपने ब्रिटिश पति का गोलगप्पे खाते हुए एक प्यारा सा वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक ब्रिटिश शख्स का गोलगप्पे खाने का अंदाज़ सबको खूब भा रहा है.वीडियो को इंस्टाग्राम पेज ‘that_britishindian_couple’ पर शेयर किया गया है, जिसे स्निग्धा और उनके पति बेंजामिन चलाते हैं. बता दें, स्निग्धा भारतीय हैं और उनके पति बेंजामिन ब्रिटेन के नागरिक हैं.

दुनियाभर में खूबसूरत दिखने की चाह में प्लास्टिक सर्जरी का चलन तेजी से बढ़ा है. कई बार यह कॉस्मेटिक सर्जरी आपको हद से ज्यादा खूबसूरत बना देती है, तो वहीं कुछ मामलों में यह चेहरे के नैन-नक्शे बिल्कुल ही बदल देती है, लेकिन क्या ऐसी सर्जरी आपकी पहचान ही बदल देती है? हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है.

OnePlus Nord 4 5G Price in India: वनप्लस ने हाल में ही Red Rush सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल के तहत कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. ऐसा ही एक ऑफर OnePlus Nord 4 5G पर मिल रहा है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था. इस हैंडसेट में आपको 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.