'मैं और करीना बेडरूम में थे, तभी चीखें सुनी...', सैफ ने बताया 16 जनवरी की रात के हमले का एक-एक सच
AajTak
Saif Ali Khan News: एक्टर सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर पर हमलावर ने चाकू से हमला किया था. अब मुंबई पुलिस ने एक्टर का बयान दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने पूरी वारदात के बारे में बताया.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू हमले के संबंध में पूछताछ की है. पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं. सैफ ने बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं. सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच लिया और उसे पकड़ लिया. इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया.
मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में सैफ अली खान ने कहा कि जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे जहां एलियामा फिलिप भी सोती थी. वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा. जहांगीर भी रो रहा था. सैफ ने बताया कि जब हमलावर ने उन्हें चाकू मारा तो वह काफी घायल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया, फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया.
यह भी पढ़ें: सैफ के घर से लिए गए फिंगरप्रिंट आरोपी शरीफुल इस्लाम से मैच, मुंबई पुलिस ऐसे करेगी खान परिवार की सुरक्षा
सैफ अली खान ने बताया कि इस बीच उनकी नर्स ने जहांगीर को भी कमरे से निकाला और उसे बंद कर दिया. सैफ ने बताया कि हर कोई सदमे और डर में था कि यह आदमी घर में कैसे घुस आया. हमलावर ने फिलिप पर भी हमला किया.
सैफ के दोस्त ने अस्पताल में दिया परिवार का साथ
फिलहाल एक्टर सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने घर में हैं. वारदात के बाद घायल स्थिति में उन्हें एक ऑटो ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाया था, जहां उनके मित्र अफसर जैदी ने अस्पताल में बाकी का प्रोसेस पूरा किया था. अफसर जैदी पटौदी के पारिवारिक मित्र हैं. 16 जनवरी को उन्हें सैफ अली खान के परिवार के सदस्यों से सुबह 3:30 बजे के आसपास फोन आया कि वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां सैफ को भर्ती कराया जा रहा है.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: बिहार के मोकामा में दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है. इस बार गोलीबारी सोनू-मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर हुई. घटना के बाद मुकेश ने फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू गैंग पर लगाया है. घटनास्थल से कारतूस के खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं.
76वें गणतंत्र दिवस परेड में भारत अपनी स्वदेशी और आधुनिक सैन्य ताकत का प्रदर्शन करेगा. नाक मिसाइल सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका रॉकेट सिस्टम, आकाश मिसाइल और टी-90 भीष्म टैंक जैसे आत्मनिर्भर भारत के हथियार परेड का मुख्य आकर्षण होंगे. वायुसेना के 40 विमान 12 फॉर्मेशन में हवाई करतब दिखाएंगे. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे और ब्रह्मोस मिसाइल डील की संभावना है. यह परेड भारत की बढ़ती रक्षा क्षमता और आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित करेगी.
दिल्ली पुलिस ने 400 से अधिक स्कूलों में बम की झूठी खबर फैलाने वाले बच्चे को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि बच्चे के पिता का संबंध उस एनजीओ से है जिसने आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था. पुलिस अब इस मामले में एनजीओ की भूमिका की जांच कर रही है. यह घटना 12 फरवरी 2024 से शुरू हुई थी जब पहला फर्जी ईमेल भेजा गया था.
योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में एक दिन पूरी सरकार के साथ रहकर सीधे दिल्ली आए हैं. उस प्रयागराज से जहां दिल्ली से बहकर पहुंची यमुना, गंगा और अदृश्य सरस्वती के साथ मिलकर संगम बनती है. उसी संगम में योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने 54 मंत्रियों के साथ स्नान किया और दिल्ली के चुनाव प्रचार में आकर योगी आदित्यनाथ ने सीधे केजरीवाल को डुबकी का चैलेंज दे दिया. सीएम योगी ने कहा कि अगर एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं औरे मेरे मंत्री संगम में स्नान कर सकते हैं, तो क्या केजरीवाल भी अपने मंत्रियों के साथ यमुना जी में स्नान कर सकते हैं?